Fashion Tips: साड़ी पहने हो या लहंगा दोनों के साथ सही तरीके का ब्लाउज पहनना बेहद जरूरी होता है. हमें वहीं ब्लाउज पहनना चाहिए जो हमारी बॉडी पर अच्छा लगे और आउटफिट में चार चांद लगा दें. लेकिन अक्सर महिलाएं इस बात को भूल जाती है कि जितनी साड़ी मायने रखती है उतना ही एक अच्छा ब्लाउज भी मायने रखता है. इसलिए सही ब्लाउज ही चुनना चाहिए. वहीं कुछ महिलाएं इस बात में कंफ्यूज रहती हैं कि आपकी बॉडी शेप के अनुसार आप पर कौन-सा ब्लाउज अच्छा लगेगा. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि बॉडी टाइप के हिसाब से आप किस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं. आइए जानते हैं विस्तार से...
पियर बॉडी शेप
नाशपाती के आकार के शरीर वाली महिलाओं का वजन मुख्य रूप से जांघों, नितंबों और बाहों के आसपास जमा होता है. ऐसे में बैलेंस करने का सही तरीका बस्ट पर फोकस करना है.
फैंसी नेकलाइन वाले ब्लाउज
शादी या पार्टी में फैंसी नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन पहने. इस तरह के ब्लाउज प्रपोशनेट लुक बनाते हुए सारा ध्यान आपके बॉडी पर फोकस करते हैं. इसके अलावा आप बैकलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं.
ऑवरग्लास बॉडी शेप
यह शेप सबसे आदर्श और परफेक्ट शारीरिक प्रकारों में से एक माना जाता है. जिन महिलाओं के शरीर के ऊपरी हिस्से और निचले शरीर के बीच सीधा प्रपोशन होता है और उनका शरीर ओपलग्लास का होता है, उनकी कमर पतली दिखती है.
ये भी पढ़ें- Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें
ये भी पढ़ें- Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
राउंड नेक ब्लाउज़
राउंड नेक ब्लाउज़ ऑवरग्लास बॉडी टाइप की महिलाओं पर बहुत अच्छे लगते हैं क्योंकि ऐसे ब्लाउज़ आपके शरीर के नेत्र बिंदुओं पर आपके शरीर के आकार को दर्शाते हैं.
ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.