Fashion Tips: बाजार में कई महंगे और अलग-अलग तरह के हेयर प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. इन प्रोडक्ट्स के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इनके कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. बाजार में उपलब्ध शैम्पू में कई तरह के रसायन पाए जाते हैं. जिससे आगे चलकर बालों में कई समस्याएं हो सकती हैं. जिनमें बालों का झड़ना, रूसी, दोमुंहे बाल, बालों का सफेद होना आदि शामिल है. ऐसे में अगर आपको भी बालों के साथ इस तरह की समस्याएं हो रही हैं एक खास उपाय से आप घर पर ही मजबूत, काले और रेशम जैसे बाल पा सकते हैं.
ऐसे करें हर्बल शैम्पू तैयार
हर्बल शैम्पू तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक गिलास पानी डालकर उसे गैस पर गर्म करें. फिर पानी जैसे ही गुनगुना हो जाए उसमें शिकाकाई, रीठा पाउडर, नीम पाउडर, आंवला पाउडर मिलाएं. अब उसे 10 मिनट तक उबलने के लिए छोड़ दें.
दो बार धोने में ही दिखने लगेंगे फायदे
जब यह घोल अच्छे से उबल जाए तो इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए गैस से उतार कर रख दें और फिर इसे एक साफ बोतल में भर लें. अगर आप चाहते हैं कि आपके शैम्पू में खुशबू आए तो आप इसमें एसेंशियल तेल मिला सकते हैं. आपको इस शैम्पू के फायदे सिर्फ दो बार धोने में ही दिखने लगेंगे.
ये भी पढ़ें- Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें
ये भी पढ़ें- Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
ऐसे करें बालों पर उपयोग
शैम्पू का उपयोग करने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह धो लें. गीले बालों पर अच्छी तरह शैंपू लगाएं और फिर पतले हाथों से स्कैल्प की मसाज करें. इस हर्बल शैंपू है इसलिए इसमें झाग नहीं निकलेगा. लेकिन ये बाजार के शैंपू से ज्यादा असर करेगा. शैंपू करने के बाद बालों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें.
ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.