Fashion Tips: अगर आप सिर्फ आउटफिट को ही फैशन का हिस्सा मान रहे हैं, तो यकीनन आप कुछ गलतियां जरूर कर रहे हैं. क्योंकि स्टाइलिश लुक देने वाले फुटवियर्स (जूतों) को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. क्योंकि जूतों की स्टाइलिंग को लेकर भी कुछ तरीके हैं जिससे आप गुड लुकिंग पा सकते हैं. आइए जानते हैं जूते पहनने के सही तरीके के बारे में विस्तार से.
कलर से समझौता कैसा
जूतों के रंग को आप कभी भी नजरअंदाज नहीं कर सकते. यह आपके पैंट के रंग पर निर्भर करता है. कभी-कभी अगर आप हल्के रंग की पैंट पहन रहे हैं तो आपको गहरे रंग के जूते नहीं पहनने चाहिए. कैजुअल लुक में हल्के रंग के जूते और फॉर्मल लुक में काले या भूरे रंग के जूते पहनने चाहिए.
मैचिंग के होने चाहिए शॉक्स
केवल जूता ही आपको अच्छा महसूस नहीं करा सकता, इसलिए मोज़ों यानी शॉक्स की अहमियत भी उतनी होती है. इसलिए जूते से मैच करते हुए मोज़े को खरीदना चाहिए. अगर जूते के रंग से अलग मोजे आप पहने है तो यह काफी अजीब लगते हैं और आपका पूरा स्टाइल खराब कर देगे हैं. इसलिए इससे भी बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें
ये भी पढ़ें- Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
जैसे कपड़े, वैसे जूते
बता दें कि कपड़ों के साथ जूतों को मैच कर ही आप हैंडसम लुक पा सकते हैं. जींस या कैचुअल पर फॉर्मल जूते नहीं पहनने चाहिए. स्पोर्ट्स शूज से फॉर्मल लुक बनाएं. अगर आप कुर्ता-पायजामा पहन रहे हैं तो जूते या जूती ही पहनें और मोजे पहनने से बचें.
ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.