Fashion Tips: पहले के समय में ज्यादातर दुल्हनें अपनी शादी के लिए लाल रंग का लहंगा चुनती थीं, लेकिन आधुनिक फैशन के दौर में दुल्हनें अपनी शादी के दिन अलग-अलग रंग के लहंगे चुन रही हैं और उन्हें पहनना पसंद कर रही हैं. इसके साथ ही मिक्स एंड मैच का भी बड़ा ट्रेंड चल रहा है. शादी के लिए आकर्षक ब्लाउज, शानदार दुपट्टे और विभिन्न रंगों के लहंगा स्कर्ट के साथ बेहद बोल्ड और आकर्षक लहंगा रंग चुन रही हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ट्रेंडिंग कलर बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी शादी के लहंगे के लिए चुन सकती हैं....
पीच कलर
अगर आप शादी के लिए अपने लहंगे के कलर के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो आप शादी के लिए पीच कलर का लहंगा चुन सकती हैं. इंडियन स्किन टोन पर यह कलर काफी अच्छा लगता है. इसके अलावा अगर आपकी शादी गर्मियों में है तो यह रंग एकदम फ्रेश वाइब देगा. आजकल सिल्वर, एंब्रॉयडरी, चिकनकारी वाला वेस्टर्न लहंगा भी काफी ट्रेंड में है.
ग्रीन कलर
ग्रीन एक ऐसा कलर है, जिसको पहनने के लिए महिलाएं कई बार सोचती हैं. अगर आप अपनी शादी में ऐसा रंग देखना चाहते हैं तो यह बेहद अनोखा लगेगा. महिलाओं के संगीत पर ही रंगीन लहंगों का को देखा जाता है. आप ब्राइडल लहंगे के रूप में ग्रीन रेड, ग्रीन एमेरल्ड, ग्रीन सी फॉर्म, ग्रीन जैसे रंगों को भी ट्राई कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें
ये भी पढ़ें- Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
लेवेंडर कलर
लैवेंडर रंग एक ऐसा रंग है जिसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. अगर आपको याद हो तो पिछले साल कोई एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लैवेंडर लहंगा पहना था, अगर आप शादी या किसी पार्टी में लैवेंडर कलर को पहनने के बारे में सोच रही हैं तो इसके साथ पर्ल और डायमंड पहन सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.