/newsnation/media/media_files/2025/03/08/UzYhT4VtNsJEqwEYZlGM.jpg)
Fashion Tips
Fashion Tips: आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी फैशन का अहम हिस्सा बन गई है. शादी-ब्याह के मौके पर महिलाएं मैचिंग की आर्टिफिशियल ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं. यह न सिर्फ स्टाइलिश होती हैं, बल्कि आप इसे हर आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं. आज के समय में आर्टिफिशियल ज्वेलरी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में उपलब्ध है, लेकिन आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं आर्टिफिशियल गहने खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
खरीदने से पहले चेक करें क्वालिटी
पैसे बचाने के लिए कभी भी खराब क्वालिटी वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी न खरीदें. ज्वेलरी की सामग्री मजबूत और अच्छी तरह से तैयार की गई होनी चाहिए. खराब फिनिशिंग वाले आभूषण आपके लुक को खराब कर सकते हैं, जबकि समान और सस्ती क्वालिटी वाले आभूषण जल्दी से काले हो सकते हैं या टूट सकते हैं.
स्किन के हिसाब से ज्वेलरी का करें चयन
अगर आपको किसी एलर्जी की समस्या है और आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है तो निकेल-फ्री और हाइपोएलर्जेनिक आभूषण खरीदें. सिल्वर प्लेटेड या ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी स्किन के लिए ठीक रहती है. इनका त्वचा पर कोई असर नहीं होता.
ये भी पढ़ें-Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
पॉलिश पर दें ध्यान
आर्टिफिशियल गहने खरीदते समय उसकी पॉलिश की अवश्य जांच कर लें. अच्छी गुणवत्ता वाले आभूषण में सोना, गुलाब सोना, चांदी या एंटी-टार्निश कोटिंग होती है जो उन्हें जल्दी से फीका पड़ने से बचाती है. यदि गहने को ठीक से पॉलिश नहीं किया जाता है, तो वे जल्दी से काले हो सकते हैं या रंग खो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.