/newsnation/media/media_files/2025/02/24/ZDR1blhvWAbrFXiVN1R5.png)
beauty tips to get korean glass skin
Korean Glass Skin: आधुनिक समय में हर कोई चमकदार और बेदाग त्वचा पाना चाहता है, लेकिन कोरियन जैसी ग्लास स्किन की बात ही कुछ अलग है. कोरियन नाटक देखने के बाद इन दिनों कई लड़के और लड़कियां ऐसी चमकदार और बेदाग त्वचा पाने की इच्छा रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्लास स्किन सिर्फ एक फैशन ट्रेंड नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा टारगेट है जिसके लिए कोरियाई लोग कड़ी मेहनत करते हैं. यह एक ऐसी स्किन है जो न केवल चमकती है, बल्कि हेल्दी और हाइड्रेटेड भी होती है. आइए जानते हैं कैसे आप अपने चेहरे को कोरियन ग्लास स्किन जैसा बना सकते हैं...
स्क्रब करें
अगर आपको भी कोरियन ग्लास स्किन पाने की चाहत है, तो हफ्ते में कम से कम एक बार स्क्रब जरूर बनवाएं. बाजार में चेहरे ही नहीं बल्कि बॉडी स्क्रब भी बेहद खास होते जा रहे हैं. अगर आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लेंगे तो इससे डेड स्किन से छुटकारा मिलना शुरू हो जाएगा और आप जो भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करेंगे, उससे ज्यादा चमकदार दिखने लगेगा.
टोनर का इस्तेमाल करें
कोरियन लोग अपनी त्वचा की देखभाल के लिए स्किन केयर रूटीन में टोनर का उपयोग करते हैं. टोनर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो त्वचा को साफ और उसमें नमी देता है. लेकिन टोनर को रूई या कॉटन पैड में लेकर चेहरे पर रगड़ने की बजाय हल्के हाथों से थपथपाकर लगाएं.
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
अगर आपकी स्किन अक्सर ड्राई रहती है तो डेली रूटीन में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है.लेकिन मॉइस्चराइजर को आप अपने स्किन प्रकार के हिसाब से चुनें जो आपकी त्वचा को गहराई से पोषण दे.
Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
हेल्दी डाइट लें
कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आपको अपने दैनिक खान-पान पर ध्यान देना जरूरी है. हमें प्रतिदिन भरपूर पानी की पानी पीना चाहिए. साथ ही अधिक से अधिक फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए,
Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इिसकी पुष्टि नहीं करता है.