Fashion Tips In Hindi: हर साल चैत्र महीने में शुक्लपक्ष की प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया जाता है. इसी दिन से चैत्र नवरात्रि के त्योहार की भी शुरुआत होती है. इस दिन हिंदू वर्ष मनाया जाता है. वहीं महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के त्योहार की रौनक ही कुछ अलग होती है. अक्सर तीज और त्योहार के मौके पर महिलाएं ट्रे़डिशनल लुक ज्यादा पहनना पसंद करती हैं. अगर आप भी ट्रे़डिशनल लुक चाहती हैं, तो आप महाराष्ट्र स्टाइल साड़ी पहन सकती है.
गोल्डन बॉर्डर साड़ी
आप शरवरी वाघ की तरह मजेंटा साड़ी पहन सकती हैं. उनका ट्रेडिशनल लुक काफी ज्यादा सुंदर लग रहा है. उन्होंने मजेंटा कलर की गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट में हैवी वर्क ब्लाउज पहना हुआ है. इसके साथ ही, आप हैवी ईयररिंग्स पहन सकती हैं.
पैठाणी सिल्क साड़ी
आप रश्मिका मंदाना का यह ट्रेडिशनल लुक काफी दमदार लग रहा है. आप भी गुड़ी पड़वा के मौके पर रश्मिका की तरह पैठाणी सिल्क साड़ी पहन सकती है. उन्होंने महाराष्ट्र स्टाइल नथ पहनी है. इस तरह साड़ी कैरी करने से आपका लुक काफी अलग नजर आएगा. इस साड़ी के साथ गजरा और मोटी बिंदी लगाना न भूलें.
ये भी पढे़ं- 100 रुपए की इस रिंग से बन जाएं महफिल की जान, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती
ये भी पढे़ं- साड़ी को सिंपल तरीके से नहीं बल्कि ऐसे करें कैरी, बॉलीवुड की इन Diva's से ले इंस्पिरेशन
अनारकली सूट
अगर आप साड़ी नहीं पहनना चाह रही हैं, तो आप एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का गुड़ी पड़वा लुक ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने ब्राइट कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है. अगर आप उनकी तरह ट्रेडिशनल नथ पहनेंगी तो लुक और भी खूबसूरत लगेगा. आप इस ब्राइट आउटफिट के साथलाइट मेकअप से लुक को कंप्लीट करें.
ये भी पढे़ं- भारत कैसे आई गुजिया, देखें इसके पीछे की मजेदार कहानी
ये भी पढे़ं- होली पर रखना हैं अपने नाखूनों को सेफ, इन तरीकों को करें फॉलो