भारत कैसे आई गुजिया, देखें इसके पीछे की मजेदार कहानी

Holi 2025: होली का त्योहार आने वाला है. जिसमें एक व्यंजन ऐसा है, जो कि ज्यादातर हर जगह ही खाया जाता है. वो गुजिया है. जिसे अलग-अलग शहरों में अलग नामों से बुलाया जाता है. लेकिन आप जानते हैं कि इसका इतिहास क्या है.

Holi 2025: होली का त्योहार आने वाला है. जिसमें एक व्यंजन ऐसा है, जो कि ज्यादातर हर जगह ही खाया जाता है. वो गुजिया है. जिसे अलग-अलग शहरों में अलग नामों से बुलाया जाता है. लेकिन आप जानते हैं कि इसका इतिहास क्या है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुजिया

गुजिया Photograph: (Social Media)

Holi 2025: होली का त्योहार खुशियों और रंगों से भरा हुआ होता है. वहीं इस त्योहार पर हर जगह रंग और मिठास भर जाती है.  होली पर ज्यादातर घरों में गुजिया बनाई जाती है. गुजिया मुंह में जाकर घुल जाती है, लेकिन क्या आपको पता हैं कि गुजिया कहां से आई और कैसे बनी होगी. आइए आपको बताते हैं कि यह कैसे बनी और कहां से आई है.

Advertisment

क्या है गुजिया का इतिहास

हम ना जानें कितने सालों से गुजिया खाते आ रहे हैं, लेकिन इसके इतिहास के बारे में काफी कम लोगों को पता होगा. ऐसा माना जाना है कि गुजिया उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके से आई थी. माना जाता है कि 16-17 सदी के बीच यह बनी थी. गुजिया को बनाने का तरीका पहले के मुकाबले अब काफ़ी बदल गया है. 

किताब में हुआ जिक्र

वहीं एक किताब में इसके बारे में लिखा गया था. जो कि पिछले सितंबर 2022 में आई थी. जिसमें गुजिया की तरह के व्यंजन को शहद और गुड के मिश्रण को गर्म करके इसे आटे की परत के साथ बनाने का जिक्र है. गुजिया की शुरुआत यूपी यानी उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड इलाके में हुई थी.   

तुर्की का सेम व्यंजन

कहा जाता है कि गुजिया जैसा एक व्यंजन मुस्लिम व्यापारी 13-14 वीं सदी में लेकर आए थे. दरअसल उस दौर में अरब देशों से भारत आए मुस्लिम व्यापारी और मुगल कई तरह के व्यंजन भारत लेकर आए. तुर्की का एक फेमस व्यंजन बकलावा भी बिल्कुल इसी से मिलता जुलता है. गुजिया को मुगल साम्राज्य ने 15-16 वीं सदी में अपनी शाही रसोई में लेकर आए.

कैसे बनाते थे गुजिया

गुजिया का सबसे पहला ज़िक्र 13वीं शताब्दी में मिलता है. उस समय इसे गेहूं के आटे से बनाया जाता था. भरने के लिए गुड़ और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता था.गुजिया को धूप में सुखाकर खाया जाता था.

अलग-अलग नाम से फेमस गुजिया

गुजिया को होली के दिन बनाया जाता है.गुजिया को अलग-अलग नामों से जाना जाता है.महाराष्ट्र में इसे करंजी कहा जाता है. गुजरात में इसे घुघरा कहा जाता है.बिहार में इसे पेड़किया नाम दिया गया है. उत्तर भारत में इसे गुजिया और गुझिया नाम से जाना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़ं- होली पर रखना हैं अपने नाखूनों को सेफ, इन तरीकों को करें फॉलो

 

lifestyle News In Hindi Fashion tips fashion tips in hindi Gujiya Quick recipe gujiya in hindi Gujiya Holi 2025 Gujiya History in Hindi
      
Advertisment