होली पर रखना हैं अपने नाखूनों को सेफ, इन तरीकों को करें फॉलो

Fashion Tips in Hindi: होली का त्योहार हर किसी को पसंद होता है. वहीं कई इलाकों में इसकी तैयारी भी शुरु हो चुकी है. होली में कई रंग ऐसे होते हैं, जो कि आसानी से नहीं छूटते है.

Fashion Tips in Hindi: होली का त्योहार हर किसी को पसंद होता है. वहीं कई इलाकों में इसकी तैयारी भी शुरु हो चुकी है. होली में कई रंग ऐसे होते हैं, जो कि आसानी से नहीं छूटते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 नाखूनों

नाखूनों Photograph: (Social Media)

Fashion Tips in Hindi: होली का इंतजार हर किसी को होता है. वहीं आज भी कई जगह ऐसी है कि जहां पक्के रंगों से होली खेली जाती है, जो कि इतनी आसानी से नहीं छूटते है. ऐसे में कई लोग अपनी त्वचा को होली के रंगों से बचाकर रखते हैं. जिसके लिए वो कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. कई लड़कियों के नाखून काफी ज्यादा बड़े होते है. वहीं होली में नाखूनों को सेफ रखने के लिए लड़कियां ना जानें क्या-क्या करती है. अगर आप भी चाहती हैं कि होली पर आपके नाखूनों में रंग ना जाएं, तो आप इस तरह ध्यान रख सकती हैं.

Advertisment

नेलपेंट लगाएं

अगर आप अपने नाखूनों को पक्के रंग से बचाकर रखना चाहती हैं, तो होली खेलने से पहले अपने नाखूनों पर डार्क नेलपॉलिश लगाएं. इससे रंग नाखूनों तक नहीं पहुंचेगा. होली खेलने के बाद इस नेल पॉलिश को रिमूवर से अच्छी तरह से साफ करके नाखूनों को पोंछ लें.

पेट्रोलियम जेली का करें इस्तेमाल

होली खेलने से पहले नाखूनों और उनके किनारों पर आप वैसलीन या फिर कोई मॉइस्चराइजर लगाएं. पेट्रोलियम जेली की वजह से पक्के रंग नाखूनों पर चढ़ नहीं पाएंगे. बाद में इसे आसानी से साफ किया जा सकता है.

नारियल तेल

अगर आपके पास पेट्रोलियम जेली नहीं है, तो आप अपने नाखूनों पर सरसों का तेल या फिर नारियल का तेल भी लगा सकती हैं. तेल की परत रंगों को नाखूनों में घुसने नहीं देगी और होली के बाद साबुन से धोने पर रंग आसानी से निकल जाएगा. 

ग्लव्स का करें इस्तेमाल 

यदि आपके नाखून काफी ज्यादा कमजोर हैं, तो आप ग्लव्स पहनकर होली खेल सकती हैं. खासतौर पर अगर आपके नाखून बढ़े हुए हैं या आप अपने हाथों की खूबसूरती बनाए रखना चाहती हैं, तो यह सबसे अच्छा तरीका है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- साड़ी को सिंपल तरीके से नहीं बल्कि ऐसे करें कैरी, बॉलीवुड की इन Diva's से ले इंस्पिरेशन

ये भी पढ़ें- Summer Skin Care: फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर लगाएं ये चीजें, दमकता दिखेगा फेस

Fashion tips fashion tips in hindi Holi 2025 latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Holi 2025 Fashion Best Holi 2025 Fashion
      
Advertisment