/newsnation/media/media_files/2025/03/09/2vJ9pIfqOWStsSVygAmH.jpg)
Diva's Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/09/lQacxzzLIaEirKRgIaap.jpg)
करीना कपूर
करीना कपूर IIFA अवॉर्ड में रेड साड़ी पहनकर पहुंची. उन्होंने अपनी साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ काफी डिफरेंट तरीके से कैरी किया था. उन्होंने साड़ी को धोती लुक देते हुए पल्लू बनाया और दोनों हैंड पर फैब्रिक लिया था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/09/5Q3hDixALmjL7sRTOCN0.jpg)
नितांशी गोयल
नितांशी गोयल ने गोल्डन कलर की रफल साड़ी को कैरी किया था. ग्लॉसी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैरुन वेलवेट ब्लाउज पहना था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/09/eZh2szhuCf57iUIs4ypS.jpg)
करिश्मा तन्ना
उन्होंने पेस्टल कलर की साड़ी के साथ काफी ही यूनिक ब्लाउज पहना हुआ था. उन्होंने गोल्डन जंजीर से बने हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने साड़ी को स्टाइलिश तरीके से कैरी किया था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/09/GnP7ErqHIafHkuMwPzn4.jpg)
निम्रत कौर
निम्रत कौर आइफा अवॉर्ड में न्यूड कलर की साड़ी पहनकर शिरकत की. उनकी साड़ी पर हैवी पैच वर्क किया गया था. एक्ट्रेस ने साड़ी के पल्लू को उल्टा रखा था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/09/mr1LQd7vSlVya3Mo6ZC1.jpg)
रिद्दिमा कपूर
रिद्दिमा कपूर ने आईफा में व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पहनी थीं. साड़ी पर सितारों का काम था. वो व्हाइट साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही थीं.