इन खूबसूरत वादियों में करें केवल 40 हजार में डेस्टिनेशन वेडिंग, इतने दिन पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन

इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चला है. लेकिन ये डेस्टिनेशन वेडिंग काफी मंहगी होती, जो हर कोई अफॉर्ड नहीं कर सकता है. लेकिन कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां पर आप डेस्टिनेशन वेंडिग भी कर सकते हैं और खर्चा भी कम हो सकता है.

author-image
Priya Gupta
New Update
cheap and best wedding destination

photo-social media

Destination Wedding: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, शादी का दिन हर लड़की और लड़के के लिए खास दिन होता है. अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए महीनों से तैयारियां शुरू हो जाती है. हालांकि इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चला है. लेकिन ये डेस्टिनेशन वेडिंग काफी मंहगी होती, जो हर कोई अफॉर्ड नहीं कर सकता है. लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी है जहां पर आप डेस्टिनेशन वेंडिग भी कर सकते हैं और खर्चा भी कम होगा एक परफेक्ट लोकेशन के साथ धार्मिक महत्व भी देखने को मिलेगा.

Advertisment

शिव पार्वती की हुई थी शादी

उत्तराखंड में स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर शादियों के लिए बेहद ही पवित्र स्थल माना जाता है, पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती ने यहीं पर शादी की थी. इसलिए ये जगह और भी पवित्र हो जाता है. यहां की खूबसूरत वादियों में आप एक अच्छी और सुंदर शादी कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पर आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा. हर साल यहां हजारों शादियां होती है. देश-विदेश से यहां लोग शादियां करने आते हैं.

Uttarakhand News: Booking Full Till June 2023 For Doing Marriage In  Triyuginarayan Temple - Amar Ujala Hindi News Live - आस्था:शिव-पार्वती के  विवाह स्थल पर शादी करने का बढ़ रहा क्रेज, जून

कैसे करें त्रियुगीनारायण मंदिर में शादियां

मंदिर में शादी करने के लिए 1100 रुपए से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. जिन जोड़ों को विवाह करवाना है, उनके माता-पिता की सहमति होनी चाहिए. इसके अलावा दूल्हा-दूल्हन का आधार कार्ड चाहिए होगा. मंदिर में शादी के लिए तय तारीख करके जोड़ों को समिति द्वारा बता दी जाती हैं, इसके बाद ही यहां शादियां होती हैं. शादी करने के लिए जोड़ों को 40 हजार रु देने  होते हैं, इसी में उनका सारा इंतजाम किया जाता है. 15 लोग लड़के और 15 लोग लड़की से लोग ला सकते हैं.

Triyuginarayan temple - Gokeys India - Travel In Himalayas

ये भी पढ़ें- नपुंसकता और शारीरिक कमजोरी को दूर करता है यह पौधा, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज!

ये भी पढ़ें-सर्दियों में हद से ज्यादा टूटते बालों से हैं परेशान, ऐसे करें घर पर ट्रीटमेंट, दोगुनी हो जाएगी हेयर ग्रोथ !

ये भी पढ़ें-सोने के एक नहीं कई है फायदे, दिमाग तेज करने से लेकर याददाश्त तक, पढ़ें काम की बात

Top Destination Wedding Place wedding destination wedding
      
Advertisment