BHU में यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप शुरू, हर माह मिलेंगे 20 हजार रुपये, ऐसे करें अप्लाई

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एक शानदार इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है. यह योजना उन छात्रों के लिए है जो लाइब्रेरी साइंसस में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एक शानदार इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है. यह योजना उन छात्रों के लिए है जो लाइब्रेरी साइंसस में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
BHU UG-PG students Internship

Photo-social media

BHU UG-PG Internship: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एक शानदार इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है. यह योजना उन छात्रों के लिए है जो लाइब्रेरी साइंसस में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. इसके तहत देश के टॉप 100 एनआईआरएफ रैंकिंग वाले संस्थानों के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के 20 प्रतिभाशाली छात्रों को बीएचयू के सयाजीराव गायकवाड़ सेंट्रल लाइब्रेरी में एक साल की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा.

Advertisment

छात्रों को मिलेगा मानदेय और प्रशिक्षण  

इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को ₹20,000 प्रतिमाह दिया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य ऐसे नए और योग्य लाइब्रेरियन तैयार करना है, जो आने वाले समय में लाइब्रेरी मैनेजमेंट के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर सकें.  

शिक्षा मंत्रालय की इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस पहल के अंतर्गत शुरू की गई यह योजना छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान और व्यावसायिक कौशल के बीच की खाई को पाटने में मदद करेगी. इसके अलावा, इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को लाइब्रेरी को सही तरीके से चलाने से जुड़े काम अनुभव दिए जाएंगे.  

चयन प्रक्रिया और प्रमाण पत्र  

कार्यक्रम के पहले चरण में 20 इंटर्न का चयन किया जाएगा. एक साल के दौरान उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा, और अच्छे प्रदर्शन करने वाले इंटर्न को एक साल का विस्तार भी मिल सकता है. जो छात्र कम से कम 6 महीने का समय पूरा करेंगे, उन्हें बीएचयू द्वारा इंटर्नशिप सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 

धरोहर है ये लाइब्रेरी

बीएचयू का सयाजीराव गायकवाड़ केंद्रीय पुस्तकालय 1917 में स्थापित किया गया था. भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय ने इसे स्थापित करने के लिए बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय की मदद ली थी. 1941 में इसका मुख्य भवन तैयार हुआ, जिसका वृत्ताकार हॉल ब्रिटिश म्यूजियम से प्रेरित है.

ये भी पढ़ें-PHD ही नहीं है लास्ट डिग्री, इसके बाद भी कर सकते हैं कोर्स, सरकार देगी लाखों रु, जानें प्रोग्राम का नाम

ये भी पढ़ें-बढ़ने वाली हैं इन कोर्सेस की डिमांड, चाहिए बढ़िया पैकेज वाली नौकरी, तो देखें इन कोर्सेस की लिस्ट

ये भी पढ़ें-Sarkar Naukri: सुप्रीम कोर्ट में ग्रेजुएट के लिए बंपर वैकेंसी, sci.gov.in पर आवेदन आज से शुरू

BHU BHU Admission Internship Education News Education News Hindi PM Internship Yojana
      
Advertisment