Sarkari Naukri: सुप्रीम कोर्ट में ग्रेजुएट के लिए बंपर वैकेंसी, sci.gov.in पर आवेदन आज से शुरू

सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने का मौका मिलेगा. इस भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Sarkari Naukri (4)

Photo-social media

Sarkar Naukri: सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने का मौका मिलेगा. इस भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती अभियान के तहत कुल 107 पदों पर किया जाएगा. इस पदों में तीन पद शामिल हैं, कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) की 31, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट की 33 और पर्सनल असिस्टेंट.

Advertisment

एप्लीकेशन की प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए www.sci.gov.in पर जाना होगा. जहां पर एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए गए हैं. हालांकि इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ योग्यता मांगी गई है. उसे पूरा करने वाले आवेदन करने के पात्र होंगे. योग्यता की पूरी जानकारी आगे दी गई है. 

 Supreme Court Vacancy 2024 

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में दक्षता, 120 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ आनी चाहिए. कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान, 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति के साथ होना चााहिए. वहीं सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास लॉ डिग्री के साथ शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में दक्षता, 110 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए.
पूरी डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

आयु सीमा

अलग-अलग पदों के लिए उसी के हिसाब से आयु सीमा मांगी गई है, कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड): 30 से 45 वर्ष होनी चाहिए.
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए 18 से 30 साल होनी चाहिए. असिस्टेंट  के लिए 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.

चयन - स्किल टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा.

आवेदन फीस 

जनरल /ईडब्ल्यूएस /ओबीसी - 1000 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग - 250 रुपये

ये भी पढ़ें-Avadh Ojha Net Worth: अवध ओझा सर की नई पारी, टीचर से बनें नेता, जानिए उनकी कोचिंग की फीस

ये भी पढ़ें-Success Story: पढ़ाई के लिए मोबाइल और सोशल मीडिया से बना ली दूरी, मेहनत लाई रंग, ऐसे बनीं IAS

Jobs Supreme Court Sarkari Naukri 2024 sarkari naukri
      
Advertisment