Awadh Ojha Sir: अवध ओझा सर का नाम आज के समय में अनसूना तो बिल्कुल भी नहीं है. अपने पढ़ाने के स्टाइल से ज्यादा वह अपने मोटिवेशनल बातों की वजह से जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल रहता है. हालांकि कभी-कभी ओझा सर कॉन्ट्रोवर्सी में भी शामिल हो जाते हैं. लेकिन अब ओझा सर केवल टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर नहीं रहे. अब वे नेता भी बन चुके हैं. दरअसल, ओझा सर ने आम आदमी पार्टी जॉइन किया है. ऑनलाइन क्लास देते देते अब ओझा सर राजनीति में एंट्री ले चुके हैं.
इतने करोड़ के मालिक है ओझा सर
ओझा सर की कमाई सोशल मीडिया के जरिए होती है. यूपीएससी (UPSC) की कोचिंग देने के साथ-साथ उनकी ज्ञान भरी बातें भी लोगों को खूब पसंद आती है. ओझा सर एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे. लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका. इसके बाद उन्होंने कोचिंग में पढ़ाना शुरू कर दिया. उनके पढ़ाने के अंदाज ने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया. जैसे -जैसे उनकी छात्रों की संख्या बढ़ी वैसे-वैसे सर काफी फेमस और कोचिंग ने रफतार पकड़ ली. रिपोर्ट के मुताबिक, अवध ओझा सर की संपत्ति अनुमानित 11 करोड़ रु की है.
फाउंडेशन कोर्स की फीस कितनी है?
अवध ओझा की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा कमाई उनकी कोचिंग सेंटर्स के होने वाली इनकम का है. अवध ओझा की वेबसाइट को अगर देखें तो यूपीएससी जीएस फाउंडेसन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर जीएसटी के साथ 90 हजार रु लगते हैं. ऑफलाइन 1,60000 रु लगते हैं. कोचिंग के अलावा अवध सर के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए कमाई होती है.
अधूरा रह गया अवध सर का सपना
अवध ओझा की मां पेशे से एक वकील थी, उनके पिता पोस्टमास्टर. अवध ओझा का सपना बड़े होकर यूपीएससी क्लियर कर आईएएस बनने का था. हालांकि उनके लिए उन्होंने जी जोड़ मेहनत भी की थी. शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद वे इलाहाबाद चले गए. लंबी तैयारी के बाद उनका सपना तो पूरा नहीं हो पाया, इसके बाद उन्होंने कुछ और करना चाहा, ओझा सर ने नौकरी न करने की ठानी थी इसलिए उन्होंने दूसरा रास्ता चुना.
ये भी पढ़ें-Success Story: पढ़ाई के लिए मोबाइल और सोशल मीडिया से बना ली दूरी, मेहनत लाई रंग, ऐसे बनीं IAS
ये भी पढ़ें-ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड