सर्दियों में हद से ज्यादा टूटते बालों से हैं परेशान, ऐसे करें घर पर ट्रीटमेंट, दोगुनी हो जाएगी हेयर ग्रोथ !

सर्दियों में बाल टूटने की समस्या से हर कोई गुजरता है, हद से ज्यादा हेयरफॉल होने के वजह से बाल दिखने में कम लगते हैं, इससे अच्छा लुक नहीं आता. हर मौसम का असर स्कीन और बाल पर जरूर पड़ता है. इसलिए मौसम बदलते ही ट्रीटमेंट का तरीका भी बदलना चाहिए.

सर्दियों में बाल टूटने की समस्या से हर कोई गुजरता है, हद से ज्यादा हेयरफॉल होने के वजह से बाल दिखने में कम लगते हैं, इससे अच्छा लुक नहीं आता. हर मौसम का असर स्कीन और बाल पर जरूर पड़ता है. इसलिए मौसम बदलते ही ट्रीटमेंट का तरीका भी बदलना चाहिए.

author-image
Priya Gupta
New Update
hair fall in winter

Photo-social media

Hair Fall in Winter Treatment: सर्दियों में बाल टूटने की समस्या से हर कोई गुजरता है, हद से ज्यादा हेयरफॉल होने के वजह से बाल दिखने में कम लगते हैं, इससे अच्छा लुक नहीं आता. हर मौसम का असर स्कीन और बाल पर जरूर पड़ता है. इसलिए मौसम बदलते ही ट्रीटमेंट का तरीका भी बदलना चाहिए. सर्दियों के मौसम में हर चीज को थोड़ी सी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. अगर आप भी अपने हेयरफॉल से ज्यादा परेशान हो तो सर्दियों में जरूर करें ऐसे ट्रीटमेंट.

Advertisment

बहुत ठंडे पानी से भी नहीं धोने चाहिए बाल

सर्दियों में बहुत ठंडे पानी से बाल खराब हो जाते हैं. इसलिए बाल धोते समय इस बात का ध्यान रखें कि पानी गुनगुना हो, न ज्यादा ठंडा न ज्यादा गर्म. आपकी स्कैल्प को ओवर ड्राई कर के बालों को रूखे-सूखे और बेजान बनाने का काम करता है. ज्यादा ठंड आने पर अक्सर लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं जो कि बहुत ही बेकार है.  

बालों में तेल का करें अच्छे से इस्तेमाल

सर्दियों में ठंडी हवा के कारण बाल ज्यादा ड्राई हो जाते हैं, ऐसे में यह जरूरी है कि बालों की रेगुलर मसाज करें. सप्ताह में कम से कम दो बार हल्के गुनगुने तेल से बालों को हल्के हाथों से मसाज करें. इसके लिए ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल, बादाम का तेल या कैस्टर ऑयल का यूज कर सकते हैं. बालों के पोषण के लिए ये बेहद जरूरी है. बालों की मसाज के आधे घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धुल लें. हालांकि बालों में तेल ओवरनाइट भी रख सकते हैं. 
 
सर्दियों में पसीना कम आता है जिसकी वजह से बाल ज्यादा गंदे और ऑयली नहीं होते हैं. हालांकि बालों में गंदगी फिर भी बैठ ही जाती है इसलिए समय समय से बालों को धोते रहिए. सर्दियों में भी सप्ताह में दो बार बाल जरूर धुलें. 

ये भी पढ़ें-नपुंसकता और शारीरिक कमजोरी को दूर करता है यह पौधा, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज!

ये भी पढ़ें-पीरियड के दर्द को तुरंत कैसे कम करें?, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

hair fall control hair fall hair fall diet hair fall in women hair fall issues hair fall mistakes
      
Advertisment