बिना लक्षणों वाला Cervical Cancer क्या होता है? डॉक्टर से जानें शुरुआती संकेत और स्क्रीनिंग कब जरूरी

Cervical Cancer Causes: भारत में पिछले कुछ सालों में सर्वाइकल कैंसर के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. ये कैंसर किसे ज्यादा होता है. गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पुनीत राणा अरोड़ा बताती हैं कि क्यों इसकी जागरुकता बढ़ानी जरूरी है.

Cervical Cancer Causes: भारत में पिछले कुछ सालों में सर्वाइकल कैंसर के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. ये कैंसर किसे ज्यादा होता है. गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पुनीत राणा अरोड़ा बताती हैं कि क्यों इसकी जागरुकता बढ़ानी जरूरी है.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
cervical cancer causes

cervical cancer causes Photograph: (Sora)

Cervical Cancer Causes: कैंसर की बीमारी इन दिनों तेजी से फैल रही है. ये कई प्रकार के हो सकते हैं. महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होता है. हर साल जनवरी का महीना Cervical Cancer Awareness मंथ के रूप में मनाया जाता है. इसलिए, इस महीने में महिलाओं के इस घातक कैंसर के बारे में सभी को जानना चाहिए. बता दें कि ये कैंसर सर्विक्स से शुरू होता है और बच्चेदानी को भी प्रभावित करता है. आइए जानते हैं इस कैंसर के बारे में सब कुछ.

Advertisment

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

गुरुग्राम के CIFAR की डायरेक्टर-गायनेकोलॉजिस्ट और IVF एक्सपर्ट, डॉक्टर पुनीत राणा अरोड़ा बताती हैं कि यह कैंसर सर्विक्स से शुरू होता है. यह यूट्रस का पतला निचला हिस्सा होता है, जो बच्चेदानी को वजाइना से जोड़ने में मदद करता है. 

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण अमूमन ह्यूमन पेपिलोमावायरस के कुछ स्ट्रेन से लंबे समय तक रहने वाला इंफेक्शन होता है, यह एक आम वायरस है जो सेक्सुअल कॉन्टैक्ट से फैलता है.

ये भी पढ़ें- Cancer Causes: बच्चों के प्लेग्राउंड में मिले कैंसर के कीटाणु! UK की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, भारत में कितना खतरा?

कैसे फैलता है यह कैंसर?

डॉक्टर बताती हैं कि ज्यादातर इन्फेक्शन अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर उसके कीटाणु बने रहते हैं, तो वे सर्विक्स के अंदर सेल्स में असामान्य तरीके से बढ़ने लगते हैं. असामान्य सेल्स की पहचान और इलाज न होने पर वह सर्वाइकल कैंसर में बदलने में लगता है.

कैसे होते हैं Cervical Cancer के लक्षण?

डॉक्टर के अनुसार, शुरुआत में, सर्वाइकल कैंसर के कोई लक्षण नहीं होते हैं. मगर जब कैंसर फैलने लगता है तो असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग, पेल्विक पेन या इंटरकोर्स के दौरान पेल्विक दर्द जैसे लक्षण दिख सकते हैं. मगर ये लक्षण एडवांस स्टेज में दिखते हैं. इसलिए, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग करवाना जरूरी है.

सर्वाइकल कैंसर क्यों बढ़ रहा है?

भारत में महिलाओं के अंदर सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि लोगों के बीच इसकी जागरुकता काफी कम है. देश की अधिकतर महिलाओं को HPV वैक्सीन के बारे में नहीं पता है और इसलिए, उन्होंने इसे लगवाया भी नहीं है. स्क्रीनिंग न करवाना भी इस कैंसर को बढ़ा सकता है. 

Screening क्यों जरूरी है?

एक्सपर्ट के मुताबिक, स्क्रीनिंग इसलिए जरूरी है क्योंकि यह एबनॉर्मल सर्वाइकल सेल ग्रोथ का उनके शुरुआती स्टेज में पता लगाने में मदद करती है और कैंसर के होने से पहले ही इलाज करने  में मदद करती है. दरअसल, कैंसर के शुरुआती स्टेज का इलाज आसानी से किया जा सकता है और इसके बाद के स्टेज में इलाज करने पर सफलता मिलना और रोकथाम मुश्किल हो जाती है. 

सर्वाइकल कैंसर के आम लक्षण

  • संभोग के दौरान ब्लीडिंग हो जाना.
  • हमेशा बदबूदार सफेद पानी का रिसाव होना.
  • पेट के निचले हिस्सों में दर्द होना.
  • भूख कम लगना, वजन गिरना और थकान रहना.

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के उपाय

  • इसके लिए महिलाओं को पैप स्मीयर टेस्ट करवाना चाहिए.
  • 30 साल और उससे अधिक की महिलाओं को HPV टेस्ट करवाना चाहिए और वैक्सीन लेनी चाहिए.
  • असुरक्षित संबंध बनाने से बचना चाहिए.
  • असामान्य ब्लीडिंग होने पर उसे नजरअंदाज न करें.

ये भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में फोलिक एसिड क्यों है जरूरी? जानिए मां और बच्चे के लिए इस सप्लीमेंट के फायदे

cancer cervical cancer causes
Advertisment