/newsnation/media/media_files/2025/11/14/backless-blouse-design-2025-11-14-17-22-27.jpg)
Backless Blouse Design Photograph: (pinterest)
साड़ी और लहंगे को एक अलग लुक देने के लिए बाजार में आपको कई तरह के ब्लाउज मिल जाते हैं, जिनमें से Backless Blouse Design को आप चुन सकती हैं. बैकलेस ब्लाउज की मदद से आपको ग्लैमरस और बोल्ड लुक आराम से मिल सकता है. इस तरह के बैकलेस ब्लाउज को शादी, रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टियों और त्योहारों जैसे अवसरों पर पहना जा सकता है. डीप यू या वी-कट, डोरियां और टैसल्स, जालीदार या शीर बैक और कट-आउट जैसे बैकलेस ब्लाउज डिजाइन काफी पसद किये जाते हैं. इनमें आपको पैड और बिना पैडेड दोनों विकल्प देखने को मिल जाते हैं.
1. SALWAR STUDIO SALWAR STUDIO Sweetheart Neck Sleeveless Blouse
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/backless-blouse-design-1-2025-11-14-17-24-38.jpg)
स्वीटहार्ट नेक डिजाइन वाले ब्लाउज स्लीवलेस में काफी प्यारा लग सकता है, जो पहनने में आपको काफी प्यारा लुक दे सकता है. इस तरह के लगभग Back Blouse Design में आपको पैडेड मिल जाते हैं, जिसकी वजह से इनको आसानी से लहंगे और साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है.
2. SALWAR STUDIO Georgette V Neck Saree Blouse
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/backless-blouse-design-2-2025-11-14-17-25-14.jpg)
अगर आप वी नेक गले वाला ब्लाउज साड़ी पर पहनती हैं, तो आप फुल स्लीव डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के बैकलेस ब्लाउज के साथ आप केवल झुमके या अपनी पसंद की इयरिंग पहन सकती हैं. वी नेक गला होने की वजह से आप चाहे तो इस Backless Blouse के साथ गले में कुछ भी ना पहने तो भी चलेगा.
3. Baise Gaba Printed Saree Blouse
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/backless-blouse-design-3-2025-11-14-17-25-51.jpg)
अगर आप सिंपल प्रिंटेड बैकलेस ब्लाउज पहनने का सोच रही हैं, तो आप साड़ी को सीधे पल्ले में पहन सकती हैं, ताकी ब्लाउज का बैक डिजाइन अच्छे से दिख पाए. वहीं, इस Blouse Backless Design पर आपको इयरिंग से लेकर चोकर पहनना चाहिए.
4. SAZRIKA U Neck Saree Blouse
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/backless-blouse-design-4-2025-11-14-17-26-33.jpg)
फोटो में दिखने वाले ब्लाउज जैसा अगर आपका बैकलेस ब्लाउज है, तो आप इसको साड़ी से लेकर लहंगे और जींस तक पर आराम से पहन सकती है. इस Blouse For Women से आपको यूनिक और क्लासी लुक मिल सकता है. इसके साथ ही आप इस ब्लाउज पर लाइट या बोल्ड मेकअप कर सकती हैं.
5. Neckbook Striped Halter Neck Hook and Eye Backless Saree Blouse
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/backless-blouse-design-5-2025-11-14-17-27-24.jpg)
धारीदार हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ पहना जा सकता है, जो आकर्षक और यूनिक लुक देने का काम करता है. इसके साथ ही बैकलेस ब्लाउज को हल्की ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं. यह New Design Blouse आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ने में काफी मदद कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us