Water in Winter: सर्दियों में पीते हैं कम पानी तो हो जाएं सावधान! इन गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

Water in Winter: आप शायद महसूस न करें लेकिन आपका शरीर पानी की कमी के कारण धीरे-धीरे डीहाइड्रेट होने लगता है. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार पानी कम पीने से आपके शरीर को भारी नुकसान हो सकता है.

Water in Winter: आप शायद महसूस न करें लेकिन आपका शरीर पानी की कमी के कारण धीरे-धीरे डीहाइड्रेट होने लगता है. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार पानी कम पीने से आपके शरीर को भारी नुकसान हो सकता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Water in Winter

Water in Winter

Water in Winter:दिल्ली-एनसीआरसमेतदेशकेकईराज्योंमेंठंडनेदस्तकदेदीहै. इसमौसमकाहरकोईबेसब्रीसेइंतजारकरताहै, लेकिनयेमौसमकईतरहकी परेशानियां भी अपने साथ लाता है. बदलते मौसम के साथ-साथ हमारी लाइफस्टाइल भी बदलने लगती है. यहां तक की लोग पानी पीने का पैटर्न भी बदल देते हैं. असल में इस मौसम में प्यास बहुत कम लगती है, जिससे लोग पानी कम पीने लगते हैं. इस आदत की वजह से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है. शरीर की आवश्यक्ता के अनुसार, पानी पीना बेहद जरूरी है, वरना इंसान कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाता है. आइए जानते हैं कि कम पानी पीने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है…

Advertisment

हो सकता है किडनी स्टोन (Water in Winter)

अगर कोई व्यक्ति कम पानी पीता है तो, यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. जिससे शरीर में ही सॉल्ट और मिनरल्स इकट्ठा होने लगते हैं. जो आगे चलकर स्टोन में बदल जाते हैं. कम पानी पीने से किडनी सही ढंग से काम नहीं करती है. ऐसे में इन सिचुएशन से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं.

बढ़ जाती है कब्ज की समस्या

जब शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता है तो, कई सारी परेशानियां होने लगती हैं. जिसका असर पेट पर पड़ने लगता है. दरअसल, खाना पचाने के लिए बॉडी को सही मात्रा में पानी की आवश्यक्ता होती है. ऐसे में कम पानी पीने से खाना डाइजेस्ट नहीं हो पाता है, जिससे कब्ज की समस्या पैदा हो जाती है.

महसूस होने लगती है कमजोरी

पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से कमजोरी महसूस होने लगती है. डिहाइड्रेशन के कारण हमारी बॉडी अच्छी तरह प्रॉसेस नहीं कर पाती हैं. दरअसल, पानी की कमी की वजह से बॉडी में ऑक्सीजन और ब्लड की भी कमी होने लगती है, जिससे कमजोरी और थकान महसूस होती है.

बेजान हो जाती है त्वचा

सर्दियों के मौसम में त्वचा बेजान सी दिखने लगती है. पानी की कमी के कारण स्कीन में रूखापन बढ़ने लगता है. ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है.

एक दिन में कितना पानी पीना सही

सर्दियों में शरीर को तरोताजा और सेहतमंद रखने के लिए एक दिन में 3-4 लीटर पानी पीना जरूरी होता है. हाइड्रेटेड रहने के लिए आप रोजाना 7-8 गिलास पानी पीएं.

यह भी पढ़ें: टिफिन में यूज हुई एल्यूमीनियम फॉइल फेंक देते हैं तो न करें गलती, ये 5 चीजें बना सकती है आपके काम

Lifestyle News latest lifestyle news benefits of drinking clove water in winter dehydration symptoms drinking water in winters water in winter Dehydration causes
Advertisment