Winter Hair Care: सर्दी में गर्म पानी से बाल धोना चाहिए या नहीं? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Winter Hair Care: सर्दी के मौसम में कई लोग बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं. इससे भले ही शरीर को आराम मिलता है, लेकिन यह स्किन और बालों के लिए सही नहीं होता है.

Winter Hair Care: सर्दी के मौसम में कई लोग बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं. इससे भले ही शरीर को आराम मिलता है, लेकिन यह स्किन और बालों के लिए सही नहीं होता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Winter Hair Care Tips

Winter Hair Care Tips

WinterHairCare: सर्दी के मौसम की शुरुआत होते ही लोगों का खानपान और कपड़ो से लेकर रहन-सहन तक हर चीज में बदलाव हो जाता है. अक्सर नहाने और हेयरवॉश के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कई लोग गर्म पानी से नहाते हैं इससे शरीर को राहत मिलती है साथ ही ठंड से बचाव होता है और थकान कम होती हैं. लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या सर्दी में गर्म पानी से बाल धोना चाहिए या नहीं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि ज्यादा गर्म पानी से बालों को क्या नुकसान हो सकता है और इसे किस तरह से बचाव किया जा सकता है.

Advertisment

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एक्सपर्ट का कहना है कि बाल धोते समय ज्यादा गर्म पानी का उपयोग लंबे समय तक बालों और स्कैल्प दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि गर्म पानी बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल यानी की सेबम को हटाकर उन्हें ड्राई और कमजोर बना देता है, इसके कारण हेयरफॉल भी हो सकता है. इसके अलावा स्कैल्प पर नमी कम हो जाने के कारण सिर में खुजली, ड्राइनेस और डैंड्रफ जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. जो लोग बालों को कलर करते हैं, उनके लिए यह और भी ज्यादा नुकसानदायक होता है क्योंकि गर्म पानी बालों का रंग जल्दी फीका कर सकता है.

एक्सपर्ट से जानें हेयरकेयरटिप्स

इन सभी समस्याओं से बचने और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. सबसे पहले तो सर्दी में बाल धोते समय गर्म पानी की जगह पर हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करना सही रहेगा. माइल्डशैंपू और कंडीशनर का नियमित रूप से उपयोग करें. तौलिये बालों को रगड़ने की बजाय धीरे-धीरे सुखाएं. इसके साथ ही हफ्ते में 1 से 2 बार बहुत ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने से बचें, ताकि बालों की नमी और नेचुरल चमक बनी रहे. बाल धोने के कुछ घंटे पहले आप तेल लगा सकते हैं. इससे बालों में नमी बनाए रखने में मदद मिलती है.

एक्सपर्ट का कहना है कि बहुत ज्यादा गर्म पानी से बाल धोना सही नहीं माना जाता है. लेकिन उसके तापमान को मैनेज रखना जरूरी है. बहुत गर्म पानी बालों में नेचुरल ऑयल और नमी को छीन लेता है. जिससे बाल ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में मॉइस्चराइजिंग के लिए माइडशैंपू और कंडीशनर का उपयोग जरूर करें. बाल पहले से ही फ्रिजी या ड्राई हैं, तो हेयरवॉश से पहले ऑयलिंग करें. अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो सर्दी में भी आपके बाल मजबूत और सॉफ्ट बने रहेंगे. अगर बालों में खुजली, जलन और ड्राइनेस की समस्या ज्यादा हो रही है, तो एक्सपर्ट से इसके बारे में सलाह जरूर लें. इसके अलावा अपनी हेयर टाइप के मुताबिक ही प्रोडक्ट्स का उपयोग करना ज्यादा सही रहेगा.

यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में बना रहे हैं अचार तो न करें ये गलतियां, वरना जल्द हो जाएगा खराब

side effects of washing hair with hot water Disadvantages of washing hair with hot water hot water hair wash disadvantages winter hair care winter hair care routine Winter Hair Care Tips
Advertisment