Acharya Balkrishna Health Tips: कोलेस्ट्रॉल से लेकर इंफेक्शन को भी दूर कर सकता है अदरक, ऐसे करें सेवन

Acharya Balkrishna Health Tips: अदरक एक सामान्य सब्जी है, जो हर घर में मौजूद होती है. इसका इस्तेमाल खाने और चाय में किया जाता है. क्या आप जानते हैं इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम हो जाता है. आइए जानते हैं इस बारे में आचार्य बालकृष्ण से.

Acharya Balkrishna Health Tips: अदरक एक सामान्य सब्जी है, जो हर घर में मौजूद होती है. इसका इस्तेमाल खाने और चाय में किया जाता है. क्या आप जानते हैं इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम हो जाता है. आइए जानते हैं इस बारे में आचार्य बालकृष्ण से.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
ginger benefits

ginger benefits Photograph: (freepik/ patanjali)

Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों का मौसम बीमारियों का होता है. इस सीजन में सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी परेशानियां आम हो जाती हैं. दरअसल, इसका कारण हमारे शरीर की कमजोर इम्यूनिटी है. पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि इन सभी समस्याओं से बचने के लिए अदरक का सेवन करना चाहिए. अदरक खाने से कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है. आइए जानते हैं इसके फायदे.

Advertisment

अदरक खाने से दूर होंगी कई परेशानियां

आचार्य बालकृष्ण ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि अदरक एक शक्तिशाली एंटीवायरल है. इसके सेवन से सूजन और दर्द की समस्या कम होती है. इसमें ऐसे कई प्रभावी गुण होते हैं जो हमारे शरीर को संक्रमण से बचाती हैं. इसके नियमित रूप से सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल को भी कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Swami Ramdev Health Tips: सर्दियों में वजन कम नहीं होता? योग और आयुर्वेद से बदली सिविल इंजीनियर की जिंदगी, स्वामी रामदेव ने बताया कैसे

अदरक में मौजूद हैं ये न्यूट्रिएंट्स

अदरक एक औषधीय जड़ मानी जाती है. इसमें जिंजरोल, शोगोल और जिंजीबेरीन नामक बायोएक्टिव तत्व होते हैं. इसमें विटामिन-सी, बी6, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, मैंगनीज, आयरन और जिंक होता है. इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं.

अदरक खाने के फायदे

  • अदरक का सेवन नियमित किया जाए तो इससे पाचन शक्ति मजबूत होती है.
  • अदरक खाने से मतली और उल्टी की समस्या में राहत मिलती है.
  • इसे खाने से सर्दी, खांसी, जुकाम और फ्लू की दिक्कतें कम होती हैं.
  • अदरक सूजन और दर्द कम करती है. इसलिए, गठिया के रोगियों को भी अदरक का सेवन करना चाहिए.
  • अदरक में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं.
  • अदरक खाने से वजन नियंत्रण में भी मदद मिलती है.

अदरक का सेवन कैसे करें?

अदरक खाने का सबसे सरल तरीका है. इसे गर्म पानी में डालकर पिएं. आप पानी में शहद भी मिला सकते हैं. इसके अलावा, दूध वाली चाय पीने वाले भी उसमें अदरक डाल सकते हैं. रोजाना एक छोटा टुकड़ा अदरक का नींबू के साथ खाया जाए तो पाचन बढ़िया रहता है. अदरक, इलायची, लौंग और काली मिर्च का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दी के मौसम में सुबह खाली पेट मेथी खाने से क्या होता है? आचार्य बालकृष्ण ने बताए फायदे

ginger benefits Acharya Balkrishna Health Tips
Advertisment