New CJI: देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे न्यायमूर्ति सूर्यकांत, सीजेआई गवई ने सरकार से की सिफारिश

New CJI: जस्टिस सूर्यकांत भारत के नए चीफ जस्टिस बनने वाले हैं. सीजेआई बीआर गवाई ने उन्हें इस पद के लिए नामित किया है. 24 नवंबर को वे पदभार ग्रहण कर सकते हैं.

New CJI: जस्टिस सूर्यकांत भारत के नए चीफ जस्टिस बनने वाले हैं. सीजेआई बीआर गवाई ने उन्हें इस पद के लिए नामित किया है. 24 नवंबर को वे पदभार ग्रहण कर सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Justice Suryakant Likely to be Next CJI

Justice Suryakant

New CJI: जल्द ही भारत को नया मुख्य न्यायाधीश मिलने वाला है. सीजेआई बीआर गवई ने जस्टिस सूर्यकांत को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है. सरकार द्वारा औपचारिक तौर पर अधिसूचना जारी होने के बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बन जाएंगे. वे 24 नवंबर 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे और नौ फरवरी 2027 तक देश के सीजेआई रहेंगे.  

Advertisment

सीजेआई गवई ने सिफारिश करते हुए कहा कि न्यायमूर्ति सूर्यकांत हर प्रकार से पद के लिए योग्य है. उन्होंने बताया कि उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि संघर्ष से भरी हुई है. गवई ने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत भी मेरी तरह ही उस समाज से आते हैं, जिसने कठिनाइयों का सामना किया है. इस वजह से न्याय की आस लगाए लोगों की पीड़िता को समझ सकते हैं. 

अब जानें कैसा रहा उनका करियर

न्यायमूर्ति सूर्यकांत का जन्म 10 फरवरी 1962 में हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था. महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से 1984 में उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की. 1985 में उन्होंने हिसार जिला अदालत से वकालत शुरू की और  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में संवैधानिक, सेवा और दीवानी मामलों में एक्सपर्ट बन गए. 

सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- SC: ‘तीन महीने के अंदर राज्यपाल द्वारा भेजे गए बिलों पर फैसला करें राष्ट्रपति’, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

साल 2000 में सिर्फ 38 वर्ष की आयु में सूर्यकांत हरियाणा के सबसे कम उम्र के महाधिवक्ता बन गए. 2001 में वे वरिष्ठ अधिवक्ता बन गए. उन्हें जनवरी 2004 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया. यहां 14 वर्षों तक उन्होंने सेवा दी. इसके बाद वे 2018 में हिमचाल प्रदेश उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुए. साल 2019 में वे सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किए गए. 

सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Court Rules: अदालत में कैसा होना चाहिए आपका व्यवहार, जिससे कंटेप्ट ऑफ कोर्ट से बच जाएं

1000 से अधिक फैसले सुनाए

जस्टिस सूर्यकांत अब तक 1,000 से अधिक केस में फैसला सुना चुके हैं. उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसला भी सुनाया है, जिसमें अनुच्छेद 370 को बरकरार रखने का निर्णय भी शामिल है. मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद वे इस पद तक पहुंचने वाले हरियाणा के पहले व्यक्ति बन जाएंगे. पूरे हरियाणा के लिए ये गौरव का विषय है. 

सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में कैसे करते हैं अपील, वकील को कैसे चुने; जानें अपने हर सवालों के जवाब

New CJI Justice Suryakant
Advertisment