Weather News: पूरे देश में ठंड की आमद हो चुकी है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक ठंड का प्रकोप है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर से लोग परेशान हैं. बुधवार को एनसीआर में कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री था. इसके अलावा, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कई जिलोें में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
मध्यप्रदेश में ऐसा रहा मौसम
मध्य प्रदेश में भी रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. चार शहरों- पचमढ़ी, मंडला, उमरिया और नौगांव में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम हो गया. बुधवार को पचमढ़ी में 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिन में तापमान और लुढ़क सकता है. बुधवार को प्रदेश के शहडोल, उमरिया, जबलपुर, मंडला, सिवनी और नौगांव में शीतलहर का प्रकोप रहा. मुरैना, भिंड, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना और छतरपुर में बुधवार सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहा.
राजस्थान भी शीतलहर से अछूता नहीं
शीतलहर से राजस्थान भी अछूता नहीं है. राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर जारी है. जयपुर स्थित मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. कहीं-कहीं इस दौरान, शीतलहर से अति शीतलहर दर्ज किया गया. राजस्थान के पूर्वी इलाकों में कुछ जगह कोहरा भी छाया रहा.
बंगाल की खाड़ी में हो रही है हलचल, बढ़ सकती है कड़ाके की ठंड
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र बना है. अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग पर चक्रवात है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व अधिकारी अजय शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के कारण हवाओं का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हो रहा है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. अगले तीन दिनों में रात के तापमान में भी और गिरावट हो सकती है.