Vande Bharat Express: पटना टू दिल्ली जाएगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, मिलेगी राजधानी जैसी सर्विस, ये है रूट

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है. वंदे भारत की कामयाबी के बाद अब रेलवे वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन ला रहा है जिसमें आपको राजधानी जैसी सर्विस के साथ तेजस जैसी रफ्तार मिलने वाली है.

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है. वंदे भारत की कामयाबी के बाद अब रेलवे वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन ला रहा है जिसमें आपको राजधानी जैसी सर्विस के साथ तेजस जैसी रफ्तार मिलने वाली है.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
vande bharat sleeper train

vande bharat sleeper train Photograph: (vande bharat sleeper train)

Vande Bharat Express: पटना से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए इंडियन रेलवे बड़ा तोहफा ला रहा है. भारतीय रेल की सक्सेसफुल रेल सर्विस वंदे भारत अब स्लीपर ट्रेन में आने वाली है. इस ट्रेन का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. इसमें आपको तेजस जैसी रफ्तार, राजधानी जैसी सर्विस और वंदे भारत जैसी हाई-टेक पावर मिलने वाली है.

Advertisment

जल्द होगा ट्रायल

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर की पहली ट्रेन पटना से दिल्ली के बीच चलेगी. इसके लिए पहला रैक तैयार हो चुका है. यह रैक 12 दिसंबर को रवाना होगा. इस ट्रेन का नियमित संचालन दिसंबर महीने के अंत तक शुरू हो सकता है. इस लंबी ट्रेन से लोग लंबी यात्राओं के लिए सफर कर सकेंगे.

नॉन-स्टॉप स्पीड के साथ चलेगी ट्रेन

वंदे भारत स्लीपर एक हाई-टेक ट्रेन है. इस रेल की गति 160 km/h बताई जा रही है. मगर खासियत यह है कि ट्रेन इतनी स्पीड पर चलने के बाद भी आपको अंदर झटके महसूस नहीं होंगे. यहां तक कि आपका कोई सामान या चाय-कॉफी भी नहीं छलकेगा. इस ट्रेन का सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी एडवांस है. इसलिए, ट्रेन रफ्तार पकड़ते समय भी अपना संतुलन नहीं खोएगा.

827 सीटों और 16 कोच से लैस ट्रेन

वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन में 16 कोच हैं. इनमें AC3 के 11 कोच हैं. इस कोच में कुल 611 सीटे हैं. AC2 के 4 कोच हैं जिसमें 188 सीटे हैं. इसके बाद AC1 में 1 कोच है जिसमें 24 सीटें अलॉट हुई हैं. ऐसे यह एक साथ 827 यात्रियों को लेकर सफर करेगा. 

हाई-टेक दरवाजे और प्रीमियम टॉयलेट

इस ट्रेन में सफर करके आपको प्रीमियम ट्रैवल का अहसास होने वाला हैं. वंदे भारत स्लीपर के दरवाजे ऑटोमेटिक है. इसमें बायो-टॉयलेट बनाए गए हैं. इस ट्रेन में CCTV कैमरे लगे हैं, हर बर्थ पर रीडिंग लाइट है और इंटीरियर भी प्रीमियम है. वंदे भारत ट्रेन सिक्योरिटी के मामले में भी किसी से कम नहीं है. इसमें आपको एंटी-कोलिजन सिस्टम और क्रैश-प्रूफ बॉडी मिलेगी.

ऐसा होगा इस ट्रेन का शेड्यूल

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हफ्ते में 6 दिन सफर करेगी. इसका डिपार्चर पॉइंट पटना है. यहां से शाम को ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल को रवाना होगी और 11 से 11.5 घंटों के सफर के बाद दिल्ली पहुंच जाएगी. इसके बाद दिल्ली से शाम को वापसी करेगी और सुबह पटना पहुंचेगी. रात के सफर के लिए भी यह ट्रेन आरामदायक है. 

मिलेंगी ये सुविधाएं

वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को रियल टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेशन के लिए स्क्रीन मिलेगी. फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई मिलेगा. इसके साथ-साथ ताजा भोजन भी प्रोवाइड किया जाएगा. AC1 के पैसेंजर्स के लिए गर्म पानी वाला शॉवर सिस्टम भी है. अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए यात्रियों को सेफ एग्रोनोमिक सीढ़ियां मिलेंगी. दिव्यांग और बच्चों के लिए फ्रेंडली बर्थ भी है.

कितना होगा किराया?

वंदे भारत की इस स्लीपर ट्रेन का किराया कितना होगा, अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. मगर औसतन किराया 1200 रुपए से शुरू होकर 4100 रुपए तक हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-IndiGo Crisis: इंडिगो एयरलाइन पर DGCA की सख्त कार्रवाई, लिया गया ये फैसला

ये भी पढ़ें- इंडिगो संकट के बीच बोले पीएम मोदी- जनता के हित में हों नियम और कानून, इनसे किसी को ना हो परेशानी

Railway Indian railway News Vande Bharat Bihar Vande Bharat Train
Advertisment