IndiGo Crisis: इंडिगो एयरलाइन पर DGCA की सख्त कार्रवाई, लिया गया ये फैसला

IndiGo Crisis: सरकार ने इंडिगो पर कड़ी कार्रवाई की है. ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) ने इंडिगो की डेली फ्लाइट्स में 5 फीसदी की कटौती की है.

IndiGo Crisis: सरकार ने इंडिगो पर कड़ी कार्रवाई की है. ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) ने इंडिगो की डेली फ्लाइट्स में 5 फीसदी की कटौती की है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
IndiGo Airlines

IndiGo Crisis: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. DGCA ने आदेश दिया है कि इंडिगो अपनी रोजाना की उड़ानों में 5% की कटौती करे. फिलहाल इंडिगो प्रतिदिन लगभग 2,200 से 2,300 उड़ानें संचालित करती है. इस आधार पर अब रोज करीब 110 से 115 उड़ानें कम कर दी जाएंगी. एयरलाइन को इस बारे में आधिकारिक जानकारी दे दी गई है और किन-किन उड़ानों को रद्द किया जाएगा, इसकी सूची तैयार की जा रही है.

Advertisment

क्यों लिया गया यह फैसला?

DGCA ने कहा कि इंडिगो अपनी उड़ानों का समय सही तरीके से बनाए नहीं रख पा रही है. बीते कुछ दिनों से इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें लेट हो रही थीं और कई उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा. स्थिति गंभीर होने के बाद DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 3 दिसंबर से सभी एयरपोर्ट्स पर स्थिति की रियल-टाइम मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक, नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) नियम 1 नवंबर से लागू होने थे, जिनके बाद अधिक पायलटों की जरूरत थी, लेकिन इंडिगो ने इस बदलाव के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की. स्थिति तब और बिगड़ गई जब 26 अक्टूबर से शुरू हुए विंटर शेड्यूल में उड़ानों की संख्या 6% बढ़ाकर 15,014 कर दी गई. इस वजह से दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रतिदिन सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मंत्रालय की कार्रवाई

एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है. उन्होंने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई और वरिष्ठ अधिकारियों को एयरपोर्ट का दौरा कर यात्रियों से सीधे बात करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां भी कोई कमी मिलेगी, उसे तुरंत ठीक किया जाएगा.

आगे और 5% कटौती हो सकती है

सूत्रों के अनुसार यदि इंडिगो अपनी उड़ानों को समय पर संचालित करने में सफल नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में और 5% उड़ानें कम की जा सकती हैं. इंडिगो को 10 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपना नया उड़ान शेड्यूल जमा करना होगा.

यह भी पढ़ें- इंडिगो संकट के बीच बोले पीएम मोदी- जनता के हित में हों नियम और कानून, इनसे किसी को ना हो परेशानी

national news IndiGo
Advertisment