Udaipur Files: उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स- कन्हैया लाल टेलर मर्डर रिलीज होगी या फिर नहीं आज तय होने की उम्मीद है. गुरुवार को देश की सर्वोच्च अदालत में इसको लेकर सुनवाई होगी.
Udaipur Files: केंद्र ने छह कट लगाने के लिए कहा था
सुप्रीम कोर्ट ने 16 जुलाई को निर्देश दिया था कि फिल्म निर्माता केंद्र सरकार द्वारा गठित पैनल की सिफारिशों का इंतजार करें. केंद्र सरकार ने पैनल रिपोर्ट में छह कट लगाने की सिफारिश की है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि इन सिफारिशों के अलावा, अगर कोई और प्रतिबंध लगाया जाता है तो वह संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा.
उदयपुर फाइल्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख अरशद मदनी ने 'उदयपुर फाइल्स' पर रोक की उठाई मांग, बताया देश की छवि के लिए खतरा
Udaipur Files: फिल्म निर्माता गौरव भाटिया ने कही ये बात
फिल्म के निर्माता गौरव भाटिया ने बताया कि केंद्र सरकार की सिफारिशों के अनुसार, छह कट पहले की कर दिए गए हैं. मामले में याचिका दायर करने वाले पक्ष की वकील मेनका गुरुस्वामी ने फिर से फिल्म पर रोक बरकरार रखने की मांग की है. उन्होंने तर्क दिया कि इस फिल्म से आरोपियों की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंच सकती है.
उदयपुर फाइल्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'मोदी जी फिल्म को रिलीज करवा दीजिए', उदयपुर फाइल्स पर लगी रोक को लेकर कन्हैयालाल की पत्नी ने PM को लिखा पत्र
Udaipur Files: आरोपियों की प्रतिष्ठा पर चोट लग सकती है
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि अगर फिल्म के कारण आरोपियों को कोई भी क्षति पहुंचती है तो उसकी भरपाई संभव ही नहीं है. लेकिन निर्माताओं को फिल्म रिलीज रोकने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जा सकता है.
Udaipur Files: फिल्म को पहले ही CBFC से मिल चुका प्रमाणपत्र, 55 कट लगवाए थे
बता दें, सीबीएफसी से फिल्म को पहले ही प्रमाणपत्र मिल गया है. सीबीएफसी ने फिल्म में 55 कट सुझाए थे. सबकी नजरें अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है कि उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर होगी या फिर नहीं.
उदयपुर फाइल्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स के खिलाफ दिल्ली में हुई सुनवाई, कोर्ट ने दी ये सलाह