Udaipur Files Controversy: 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था. वहीं पिछले कुछ समय से इस घटना पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर विवाद चल रहा है. बता दें, फिल्म का ट्रेलर 26 जून 2025 को रिलीज हुआ था और ये बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इसे विवादित करार देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी. ऐसे में अब कन्हैया लाल की पत्नी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर फिल्म रिलीज करवाने की अपील की है.
'सच्चाई सामने आनी चाहिए'
आपको बता दें कि कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी ने इस रोक के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म को रिलीज करने की अपील की है. उन्होंने पत्र में लिखा, 'मैंने खुद इस फिल्म का ट्रेलर देखा है. ये मेरे पति की हत्या की सच्ची कहानी है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. तीन साल पहले मेरे पति को बेरहमी से मारा गया, अब उनकी कहानी को भी दबाया जा रहा है.'
वहीं उन्होंने सवाल उठाया कि, लोग कह रहे हैं कि फिल्म नहीं आनी चाहिए, लेकिन क्यों? हमारे साथ इतना बड़ा अन्याय हुआ है. दुनिया को ये जानने का हक है कि हमारे साथ क्या हुआ.'
पीएम मोदी से मिलने की इच्छा
पत्र के लास्ट में जशोदा ने पीएम मोदी से मिलने का समय भी मांगा है. उन्होंने लिखा कि वो अपने दोनों बेटों के साथ दिल्ली आकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं ताकि अपनी बात सीधे रख सकें.
फिल्म पर विवाद क्यों?
बता दें कि 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर कुछ मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई है. उनके वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलील दी कि फिल्म से सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंच सकता है. कोर्ट ने इस पर विचार करते हुए फिल्म की रिलीज पर अंतरिम स्टे लगा दिया है और इसके कंटेंट पर केंद्र सरकार को निर्णय लेने को कहा है.
क्या था मामला?
28 जून 2022 को उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में दर्जी कन्हैयालाल की उनकी दुकान में ही रियाज अटारी और गौस मोहम्मद नामक दो कट्टरपंथियों ने तलवार से हत्या कर दी थी. कन्हैयालाल पर आरोप था कि उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी. नूपुर को पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर पार्टी से निलंबित किया गया था. ये घटना देशभर में आक्रोश का कारण बनी थी.
ये भी पढ़ें: 'दिल पे चलाई छुरियां’ वाले राजू कलाकार से मिले सोनू निगम, कहा- 'सरप्राइज के लिए तैयार रहें'