/newsnation/media/media_files/2025/07/12/sonu-nigam-met-social-media-viral-dil-pe-chali-churiyan-artist-raju-and-said-be-ready-for-surprise-2025-07-12-16-49-18.jpg)
Sonu Nigam Met Dil Pe Chali Churiyan Artist Raju
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sonu Nigam Met Dil Pe Chali Churiyan Artist Raju: सोशल मीडिया पर सोनू निगम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर राजू कलाकर के साथ 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.
Sonu Nigam Met Dil Pe Chali Churiyan Artist Raju
Sonu Nigam Met Dil Pe Chali Churiyan Artist Raju: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कलाकार राजू से मुलाकात की है. जी हां, वहीं राजू जो दो पत्थरों को बजाकर ‘दिल पे चलायी छुरियां’ जैसे गानों की धुन निकालते हैं और वो अपनी इस अनोखी कला के चलते इंटरनेट सेंसेशन भी बन चुके हैं. ऐसे में अब इस टैलेंटेड कलाकार को सोनू निगम का साथ मिल गया है.
जी हां, टी-सीरीज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनू और राजू साथ में ‘दिल पे चलायी छुरियां’ पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में राजू अपने खास अंदाज में पत्थर बजाते हैं, जबकि सोनू निगम उनकी ताल पर गाते हैं. क्लिप के लास्ट में सोनू राजू को गले लगाते हैं और भावुक होकर ‘शुक्रिया’ कहते हैं.
ऐसे में इस वीडियो को लेकर फैंस अब बेहद उत्साहित हैं और इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं वीडियो को शेयर करते हुए टी-सीरीज ने कैप्शन में लिखा, 'आप इस गाने को पहले गुनगुना चुके हैं… अब इसे फिर से महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए! इस सोमवार सुबह 11 बजे कुछ खास आने वाला है!'. वहीं इस पोस्ट के साथ #tseri @sonunigamofficial @raju_kalakar_007 भी टैग किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोनू और राजू मिलकर कुछ नया लेकर आने वाले हैं.
आपको बता दें कि राजू गुजरात के सूरत शहर के रहने वाले हैं और कठपुतली कलाकार हैं. वो सोशल मीडिया पर तब वायरल हुए जब उन्होंने दो टूटे हुए पत्थरों से ‘दिल पे चलायी छुरियां’ की धुन निकालकर एक वीडियो शेयर किया. उनकी ये रील अब तक 14.6 करोड़ से ज्यादा बार देखी जा चुकी है, जिसने उन्हें रातों-रात एक पहचान दिला दी.
ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की वो 5 यादें, जिन्हें आज भी लोग करते हैं याद