/newsnation/media/media_files/2025/07/12/radhika-merchant-anant-ambani-ist-wedding-anniversary-here-is-5-memories-their-wedding-2025-07-12-16-18-11.jpg)
Radhika Merchant-Anant Ambani Wedding Anniversary
Radhika Merchant-Anant Ambani Wedding Anniversary: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को आज एक साल पूरा हो गया है. वहीं उनकी ग्रैंड वेडिंग सिर्फ अपनी भव्यता के लिए नहीं, बल्कि इसके लंबे समय तक चले समारोहों और ऐतिहासिक पलों के लिए भी याद की जाती है. जी हां, 12 जुलाई 2024 को हुई इस शादी को देश की अब तक की सबसे बड़ी और चर्चित शादियों में गिना जाता है. तो इस खास मौके पर आइए नजर डालते हैं उन 5 खास पलों पर, जिन्होंने इस शाही को और भी खास बना दिया.
‘मामेरू’ रस्म
शादी की शुरुआत गुजराती परंपरा ‘मामेरू’ रस्म से हुई, जिसमें दुल्हन का मामा मिठाइयों और उपहारों के साथ दूल्हे से मिलने आता है. मुकेश और नीता अंबानी ने इस पारंपरिक रस्म को बेहद भव्य तरीके से आयोजित किया, जिसने लोगों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया.
जामनगर में प्री-वेडिंग समारोह
शादी से पहले अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में एक शानदार समारोह आयोजित किया था, जिसमें देश-विदेश की तमाम मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया. बॉलीवुड सितारों से लेकर दिग्गज बिजनेस लीडर्स तक ने इस कार्यक्रम को खास बना दिया. वहीं इस समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुए.
क्रूज पर इंटरनेशनल प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
वहीं जामनगर के बाद शादी की धूम इटली से फ्रांस तक फैली, जब अंबानी परिवार ने 28 से 30 मई तक एक लक्जरी क्रूज पर प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया. ये समारोह वेस्टर्न थीम पर आधारित था, जिसमें मेहमानों को यूरोपीय संस्कृति की झलक मिली.
इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज की मौजूदगी
शादी में जस्टिन बीबर, रिहाना, रेमा, किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, और जॉन सीना जैसे ग्लोबल स्टार्स की मौजूदगी ने इस फंक्शन को ग्लोबल इवेंट में तब्दील कर दिया. इन सितारों की परफॉर्मेंस और मौजूदगी ने मीडिया और पब्लिक का खूब ध्यान खींचा.
रिहाना और जाह्नवी कपूर की जुगलबंदी
वहीं प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान एक खास पल तब देखने को मिला जब पॉप स्टार रिहाना और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर साथ डांस करती दिखीं. जाह्नवी ने रिहाना को मराठी हिट सॉन्ग ‘झिंगाट’ पर डांस करना सिखाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और जाह्नवी ने इस अनुभव को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भी शेयर किया.
ये भी पढ़ें: Ashish Chanchlani ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस संग कंफर्म किया अपना रिश्ता! खास अंदाज में शेयर की फोटो