Ashish Chanchlani Elli AvrRam Photo: यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी पिछले दिनों आशीष चंचलानी हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ के प्रीमियर पर यूएस गए थे. फिल्म के स्टार्स स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, मेहर्शाला अली के साथ एक फोटो आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था. जिसके बाद आशीष की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें वो मिस्ट्री वुमन के साथ नजर आए. इन तस्वीरों को देखकर लग रहा था कि आशीष यूएस में मिस्ट्री वुमन के साथ घूम रहे हैं. ऐसे में अब आशीष चंचलानी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक प्यारी सी फोटो शेयर की है.
आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ शेयर की फोटो
आपको बता दें कि आशीष चंचलानी ने एक्ट्रेस एली अवराम के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. जी हां, आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ संग फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फाइनली' और इसके साथ उन्होंने दिल और स्टार वाले इमोजी भी शेयर किए हैं. हालांकि, आशीष ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह एली के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर रहे हैं. हो सकता है कि वो किसी फिल्म में एक साथ काम करने वाले हों.
तेजी से वायरल हो रही तस्वीर
दोनों की ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं वायरल हो रही इस तस्वीर में, आशीष, एली को अपनी बाहों में लिए हुए हैं और एली लाल और पीले गुलाबों का एक खूबसूरत गुलदस्ता लिए हुए नजर आ रही हैं. दोनों ने कैज़ुअल कपड़े पहने दिखाई रहे हैं, जहां आशीष ने सफ़ेद शर्ट और हल्के रंग की ट्राउजर पहना है, तो वहीं एक्ट्रेस ने सफ़ेद टॉप और काली जैकेट पहनी है.
वहीं उनकी फोटो पर यूजर्स ने बधाई देनी शुरू कर दी है. जी हां, एक यूजर ने लिखा, 'बधाई हो'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! क्या तुमने सच में इसे पोस्ट किया?' वहीं एक यूजर ने पूछा, 'आखिर क्या? मुझे अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा है'.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देखी अनुपम खेर की फिल्म Tanvi The Great, एक्टर बोले- 'गर्व का सबसे बड़ा पल'