राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देखी अनुपम खेर की फिल्म Tanvi The Great, एक्टर बोले- 'गर्व का सबसे बड़ा पल'

Tanvi The Great: बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए खास स्क्रीनिंग के साथ सुर्खियां बटोर रही है. जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

Tanvi The Great: बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए खास स्क्रीनिंग के साथ सुर्खियां बटोर रही है. जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
President Droupadi Murmu Watch Anupam kher film Tanvi The Great photos viral on social media

Droupadi Murmu Watch Anupam kher film Tanvi The Great

Tanvi The Great: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की मच अवेटेड फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ने रिलीज से पहले ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. जी हां, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में देखी और फिल्म की खूब सराहना की. इस खास मौके पर अनुपम खेर, बोमन ईरानी, करण टैकर और डेब्यू एक्ट्रेस शुभांगी सहित पूरी टीम मौजूद रही. फिल्म के खत्म होने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने खड़े होकर तालियां बजाईं, जिससे पूरी टीम काफी खुश नजर आई. वहीं इस दौरान की कुछ तस्वीरें अनुमप खेर ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. 

Advertisment

'गर्व का सबसे बड़ा पल'

आपको बता दें कि अनुमापन खेर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं इस अविस्मरणीय पर के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, 'देश की राष्ट्रपति और भारतीय सेना की सर्वोच्च कमांडर का हमारी फिल्म देखना और उन्हें अंत में तालियां बजाते देखना, मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. एक निर्देशक के तौर पर, इस स्तर की सराहना मिलना मेरे लिए ‘कुछ भी हो सकता है’ वाला पल है.' वहीं उन्होंने इसे अपने जीवन का ‘अल्टीमेट मूवमेंट ऑफ प्राइड’ बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने फिल्म की टैगलाइन ‘Different but No Less’ को वास्तविकता में साकार कर दिया.

इस दिन होगी रिलीज

आपको बता दें कि ‘तन्वी द ग्रेट’ में भारत और विदेश के कई बड़े कलाकार शामिल हैं, जिनमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, अनुपम खेर और Game of Thrones फेम इयान ग्लेन. ये फिल्म पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराही जा चुकी है और अब भारत में भी दर्शकों में उत्सुकता का विषय बनी हुई है. बता दें कि फिल्म 'तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: '50-60 हजार से क्या होगा', कंगना रनौत ने राजनीति को बताया महंगा शौक, खुलेआम कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anupam Kher latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Tanvi The Great tanvi the great trailer Droupadi Murmu Watch Tanvi The Great Movie
      
Advertisment