दिल्ली से आतंकी परवेज अहमद खान गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी कर रखा था अरेस्ट वारंट, LoC पार ऐसे भेजता था पैसा

Terrorist arrested in Delhi: काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर (CIK) के मुताबिक, आतंकी परवेज अहमद खान टेरर फंडिंग में लिप्त है. उसके कई आतंकी संगठनों के साथ संबंध हैं.

Terrorist arrested in Delhi: काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर (CIK) के मुताबिक, आतंकी परवेज अहमद खान टेरर फंडिंग में लिप्त है. उसके कई आतंकी संगठनों के साथ संबंध हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi News

आतंकी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)

Terrorist arrested in Delhi: टेरर फंडिंग पर नकेल कसने की दिशा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर (सीआईके) ने गुरुवार को दिल्ली से एक टेररिस्ट को अरेस्ट किया है. पकड़े गए आतंकी की पहचान परवेज अहमद खान उर्फ पीके के नाम से सामने आई है. पता चलता है कि आतंकी परवेज ने अपने कई नाम रख रखे थे. उसके अन्य नाम शेख तजामुल इस्लाम और ​​खालिद पता चलते हैं. आतंकी परवेज बहुत ही शातिर है, उसके खिलाफ श्रीनगर कोर्ट ने अरेस्ट वॉरंट जारी कर रखा था.

Advertisment

जरूर पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस का सख्त एक्शन, पूर्व MLA रामबीर सिंह समेत 5 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, ये रही वजह

टेरर फंडिंग में लिप्त है आतंकी परवेज

काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर (CIK) के मुताबिक, आतंकी परवेज अहमद खान टेरर फंडिंग में लिप्त है. उसके नियंत्रण रेखा के पार एक्टिव आतंकी संगठनों के साथ संबंध हैं. जिन आतंकी संगठनों को परवेज पैसा मुहैया करता है, वे संगठन भारत में प्रतिबंधित हैं. पैसों के अलावा परवेज अहमद खान आतंकियों को रसद सहायता भी प्रदान करता है. इन्हीं आरोपों के चलते उसे दिल्ली से अरेस्ट किया गया है. बताया गया है कि आतंकी परवेज श्रीनगर के बेमिना इलाके का रहना वाला है. उसके पिता का नाम बशीर अहमद खान है.

जरूर पढ़ें: Delhi News: हनी ट्रैप रैकेट का भंडाफोड़, 3 फर्जी पुलिस ऑफिसर अरेस्ट, ये थी मोडस ऑपरेंडी

आतंकियों को ऐसे भेजता था पैसा

काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर ने सीआईडी सेल दिल्ली और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक गुप्त ऑपरेशन  (Covert Operation) कर आतंकी को दिल्ली से अरेस्ट किया था. पकड़े जाने से पहले आतंकी दिल्ली से फरार होने की फिराक में था.

जरूर पढ़ें: DRDO-Indian Navy को बड़ी सफलता, अपनी तरह की पहली इस मिसाइल का किया सफल परीक्षण, ये हैं खासियतें

श्रीनगर कोर्ट की ओर उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी रखा है. इसी पर कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर ने उसे अरेस्ट किया है. आतंकी परवेज पैसा LoC के पास अलग-अलग माध्यमों के जरिए से भेजता था. इसके लिए यह कूरियर सर्विस का भी यूज करता था.

जरूर पढ़ें: दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चुने गए मोहन सिंह बिष्ट, CM रेखा ने सदन में रखा था उनके नाम का प्रस्ताव

Delhi News delhi srinagar India News in Hindi terror funding terrorist arrested J&k News national hindi news Latest India news in Hindi
      
Advertisment