Naxalites surrendered in Bengaluru: क्या नक्सलवाद की कमर टूट रही है. क्या उसका दायरा लगातार सिमटा जा रहा है. ये सवाल इसलिए, क्योंकि कुछ दिनों से नक्सलियों के एनकाउंटर में मारे जाने और उनके सरेंडर करने की लगातार खबरें आ रही हैं. ताजा मामला बेंगलुरु का है, जहां 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना आत्मसमर्पण पत्र और अपनी वर्दी सौंपी. इस दौरान कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh से नक्सलियों को सफाया जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 नक्सली, जानिए- क्या है ताजा अपडेट
नक्सलियों ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वर कई अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया. नक्सलियों ने आत्मसमर्पण पत्र के साथ अपनी वर्दी सीएम सिद्धारमैया को सौंपी. इस मौके पर नक्सलियों के चेहरे पर खुशी नजर आई.
यहां देखें- नक्सलियों के सरेंडर का वीडियो
जरूर पढ़ें: Sheikh Hasina Visa: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बढ़ाई गई वीजा अवधि, यूनुस सरकार को बड़ा झटका!
11 नक्सलियों का सरेंडर
अभी हाल में गढचिरौली में 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इन सभी गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में तारक्का सिदाम (Tarakka Sidam) भी शामिल था.
'महाराष्ट्र से नक्सलवाद का होगा खात्मा'
इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, 'उत्तरी गढ़चिरौली नक्सलवाद से मुक्त हो गया है. दक्षिण गढ़चिरौली भी नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा. पुलिस और जिला प्रशासन की पहल के कारण पिछले चार-पांच सालों में जिले का एक भी युवक नक्सलियों में शामिल नहीं हुआ है.'
उन्होंने आगे कहा, 'महाराष्ट्र में नक्सलियों की भर्ती खत्म हो गई है. कई नक्सलियों को मार गिराया गया है और गिरफ्तार किया गया है. आने वाले समय में महाराष्ट्र से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा.'
जरूर पढ़ें: PM Modi का विशाखापट्टनम में रोड शो, चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण भी साथ, कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री