Tariff Row: टैरिफ टैक्स विवाद पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया, दिए ये सुझाव

Tariff Row: अमेरिका के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर शशि थरूर ने प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने भारत सरकार को सुझाव दिए हैं. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो

Tariff Row: अमेरिका के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर शशि थरूर ने प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने भारत सरकार को सुझाव दिए हैं. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Tariff Row: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगया है. ट्रप के फैसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टिप्पणी की है. थरूर ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के इस फैसले से अमेरिका के लोगों के लिए हमारा सामान खरीदना मुश्किल हो जाएगा. थरूर ने कहा कि भारत से कहीं अधिक चीन रूसी तेल सहित अन्य सामाग्रियों का आयात करता है लेकिन उसे अमेरिकी टैरिफ से 90 दिनों की छूट मिली है. यहां तक की अमेरिका भी यूरेनियम, पैलेडियम सहित कई सारी चीजें रूस से खरीद रहा है. 

Advertisment

अमेरिका चीन को छूट दे रहा है

थरूर ने पूछा कि चीन भारत से कई गुना ज्यादा तेल रूस से खरीद रहा है लेकिन अमेरिका चीन को छूट दे रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि ट्रंप अमेरिका की सत्ता में लौट आए हैं, जिससे अमेरिका के साथ हमारी दोस्ती और मजबूत होगी. लेकिन उन्होंने अच्छा व्यवहार नहीं किया. 

थरूर ने कहा कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाए हैं, इससे दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा. अब भारत में अमेरिकी निर्यात पर पारस्परिक टैरिफ लगाने के लिए दबाव बनने की संभावना है.

भारत को अन्य बाजार ढूंढने होंगे

थरूर ने कहा कि भारत को अब दूसरे बाजारों पर फोकस करना होगा. अन्य बाजारों में गंभीरता से विविधता लाने की जरूरत है. ब्रिटेन के साथ हमारा मुक्त व्यापार समझौता हुआ है. यूरोपीय संघ से हम बात कर रहे हैं. ऐसे कई सारे देश हैं, जिसके साथ हम ऐसा कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें- Tariff ROW: अमेरिका के टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें किन सेक्टर्स पर कितना पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें- भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा- सेमिडकंडक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे

ये भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप का नाम लिए बिना पीएम मोदी का टैरिफ पर जवाब, कहा- किसानों के हित से नहीं करेगा समझौता

Donald Trump New Tariff policy US Tariff Policy Tariff Row
      
Advertisment