Tariff Row: ट्रंप से कैसे निपटा जाए? सवाल पर थरूर बोले- ये तो उनकी पत्नी ही बता पाएंगी

Tariff Row: अमेरिका और भारत के रिश्तों के बीच जारी खींचतान के बीच शशि थरूर ने मजाकिया अंदाज में एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप से कैसे निपटना है यो तो उनकी पत्नी ही बता सकती हैं.

Tariff Row: अमेरिका और भारत के रिश्तों के बीच जारी खींचतान के बीच शशि थरूर ने मजाकिया अंदाज में एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप से कैसे निपटना है यो तो उनकी पत्नी ही बता सकती हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Shashi Tharoor Reacts on Tariff Row Donald Trump and Melania Trump

Shashi Tharoor and Melania Trump (NN)

Tariff Row: देश में इन दिनों अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप और शशि थरूर चर्चाओं में हैं. इस बीच, कांग्रेस सांसद ने एक ऐसी बात की, जिसे सुनकर हर कोई हंसने को मजबूर हो जाएगा. थरूर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कैसे निपटा जाए ये तो सिर्फ मेलानिया ट्रंप ही बता सकती हैं. बता दें, मेलानिया ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी हैं. 

Advertisment

टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप का नाम लिए बिना पीएम मोदी का टैरिफ पर जवाब, कहा- किसानों के हित से नहीं करेगा समझौता

Tariff Row: थरूर बोले- ट्रंप स्कूल के दबंग लड़के जैसे हैं

दरअसल, शशि थरूर एक दिन पहले एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देने पहुंचे थे. इस दौरान, कांग्रेस सांसद शशि थरूर से पूछा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कैसे निपटा जाए, तो उन्होंने एक मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे नहीं लगता है कि किसी ने भी ऐसा राजनीतिक नेता देखा है. हमें मेलानिया ट्रंप से ही पूछना चाहिए कि वह डोनाल्ड ट्रंप से कैसे निपटती हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी बात कहते हुए ट्रंप की तुलना स्कूल के दबंग से की. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत को गलत निशाना बनाया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत का आत्मसम्मान सौदेबाजी के लिए नहीं है. 

टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff ROW: अमेरिका के टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें किन सेक्टर्स पर कितना पड़ेगा असर

Tariff Row: एक-दो सप्ताह में आ जाएगा टैरिफ का समाधान

कांग्रेस सांसद को उम्मीद है कि टैरिफ मामले में एक-दो सप्ताह के अंदर समाधान निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो भी कुछ चल रहा है, वह बहुत ही चिंतनीय है. एक ऐसा देश जिससे हमारे नजदीकी रिश्ते थे और हम साथ में काम करते थे, आज उसी देश ने अपना व्यवहार बदल लिया है. इस वजह से भारत को बहुत सारी चीजें सोचनी पड़ेंगी. उन्होंने कहा कि शायद आने वाले एक से दो सप्ताह के अंदर हम वार्ता करके कोई रास्ता निकाल लें. अब भारत को भी अपने हितों को देखना पड़ेगा और दूसरों को भी अपने हितों को देखना होगा. 

टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप के 50 फीसद टैरिफ के बाद सरकार की हाईलेवल मीटिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अध्यक्षता

टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: टैरिफ टैक्स विवाद पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया, दिए ये सुझाव

Shashi Tharoor Donald Trump US New Tariff policy Tariff Row
      
Advertisment