/newsnation/media/media_files/2025/01/15/NSihAejhk7FxCUxZgz3V.jpg)
रमेश बिधूड़ी ने भरा पर्चा Photograph: (X/@rameshbidhuri)
Ramesh Bidhuri Net Worth:दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज यानी बुधवार को कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. उनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी भी शामिल हैं. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ पर्चा भरा है. वे कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बीजेपी कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी की नेटवर्थ क्या है और वे कितने अमीर हैं.
जरूर पढ़ें: Salvo Launching of BrahMos Missiles: भारत ने कर दिया कमाल, एक के बाद एक दो ब्रह्मोस मिसाइलों को किया लॉन्च
12 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति
बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. उनके चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि रमेश बिधूड़ी करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं. रमेश बिधूड़ी ने हलफनामे में 2 करोड़ 57 लाख 42 हजार की चल संपत्ति घोषित की है. साथ ही 12 करोड़ 66 लाख रुपये की अचल संपत्ति के बारे में भी बताया है. इसके अलावा रमेश बिधूड़ी पर 17 लाख हजार रुपये का लोन भी है.
रमेश बिधूड़ी के पास हैं चार गाड़ियां
चुनावी हलफनामे के अनुसार, रमेश बिधूड़ी के पास दो महिंद्र स्कॉर्पियो और हुंडई कार समेत चार गाड़ियां हैं. दिल्ली में उनके पास 2000 स्क्वॉयर फीट एरिया में एक घर है. वहीं, कमर्शियल बिल्डिंग, एग्रीकल्चर लैंड और अन्य जमीन समेत कुल 12 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू की जमीन है. वहीं उनके पास 30 हजार रुपये कैश, बैंक में 77 लाख, 28 हजार 700 रुपये डिपोजिट, 68 लाख रुपये एफडी में निवेश और 20 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी भी है.