Rain Alert: कड़ाके की ठंड के बीच यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, बढ़ेगा सर्दी का सितम

Rain Alert: जम्मू-कश्मीर से लेकर मैदानी इलाकों तक इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.

Rain Alert: जम्मू-कश्मीर से लेकर मैदानी इलाकों तक इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain alert  in UP

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Rain Alert: उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. जिससे एक बार फिर से तापमान में गिरावट होने से ठिठुरन भी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों तक घने से बहुत घने कोहरा भी छा सकता है.

Advertisment

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर पश्चिम भारत में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा. जिसकी वजह से 10-12 जनवरी तक उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे में ठंड में भी इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

बीते 24  घंटों में इन राज्यों में हुई बारिश

वहीं बीते 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश जमकर बदरा बरसे. इसके साथ ही सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम में ओलावृष्टि हुई. जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पाला पड़ने से ठंड बढ़ गई. वहीं राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडिशा, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में घना कोहरा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में 8-9 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही असम में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है. वहीं नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 10-12 जनवरी तक उत्तर भारत के मौसम पर इसका असर देखने को मिलेगा. जिसके चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: PM Modi का विशाखापट्टनम में रोड शो, चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण भी साथ, कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री

यहां भी होगी झमाझम बारिश

वहीं 11 जनवरी यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. जबकि 11-12 जनवरी को उत्तराखंड में और 11 जनवरी को ही राजस्थान में भी आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 11 और 12 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने की संभावना है. जबकि 12 जनवरी को केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 11 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना है.

Weather Forecast national news Weather Update North India weather update imd National News In Hindi North India Weather Rain alert UP weather
      
Advertisment