Semicon India- 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन , 40 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Semicon India- 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन कर दिया है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 20,750 से अधिक लोग शामिल होंगे और 48 देशों के 2500 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Semicon India- 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन कर दिया है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 20,750 से अधिक लोग शामिल होंगे और 48 देशों के 2500 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
PM Modi Will Inaugurate Semicon India- 2025 today News in hindi

Semicon India- 2025

Semicon India- 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सेमीकॉन इंडिया- 2025 सम्मेलन का उद्घाटन किया. इसका उद्देश्य देश के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करना है. सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में एक बयान जारी किया. पीएमओ के बयान के अनुसार, बुधवार को पीएम मोदी सीईओ राउंडटेबल में भी शामिल होंगे. 

Advertisment

पीएम मोदी की ये खबर भी पढ़ें- SCO Summit: चीन में भारत की कूटनीतिक जीत, संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र, हर देश ने की निंदा

मंगलवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

जानकारी के अनुसार, तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार से हो गई है. इसमें सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम की प्रगति, उन्नत पैकेजिंग परियोजनाएं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नवाचार, निवेश के अवसर, राज्य स्तरीय नीति कार्यान्वयन,  सेमीकंडक्टर फैब और अनुसंधान एवं विकास आदि पर सत्रों का आयोजन होगा. 

पीएम मोदी की ये खबर भी पढ़ें- 'रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करना पूरी मानवता की पुकार', पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान बोले PM मोदी

20,750 लोग होंगे शामिल

बता दें, कार्यक्रम में 20,750 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. इममें 48 देशों के 2500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, निर्माण और प्रौद्योगिकी विकास का केंद्र बनाने के लिए 2022 में बेंगलुरू, 2023 में गांधीनगर और 2024 में ग्रेटर नोएडा में सम्मेलन आयोजित किए गए थे.  

पीएम मोदी की ये खबर भी पढ़ें- चीन में SCO बैठक में शामिल होकर दिल्ली लौटे PM मोदी ने पंजाब के CM मान को लगाया कॉल, जानें वजह

पीएम मोदी चीन-जापान की यात्रा से लौटे

बता दें, पीएम मोदी अभी जापान और चीन की यात्रा से भारत लौटे हैं. पीएम मोदी ने जापान दौरे में जापानी प्रधानमंत्री से मुलाकात की और चीन दौरे पर उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. बता दें, पीएम मोदी की चीन यात्रा कई मायनों में एतिहासिक थी क्योंकि पीएम मोदी करीब सात साल बाद चीन गए थे. एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात की. लेकिन सबसे खास जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात रही. अमेरिका के टैरिफ पॉलिसी की काट के लिए पीएम मोदी की चीन यात्रा काफी फायदेमंद हो सकती है.

पीएम मोदी की ये खबर भी पढ़ें- SCO Summit Live Update: एससीओ समिट में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM modi
Advertisment