'रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करना पूरी मानवता की पुकार', पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान बोले PM मोदी

PM Modi at SCO Summit 2025: पीएम मोदी ने चीन के तियानजिन में एससीओ समिट के इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के साथ संघर्ष को खत्म करने की भी बात कही.

PM Modi at SCO Summit 2025: पीएम मोदी ने चीन के तियानजिन में एससीओ समिट के इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के साथ संघर्ष को खत्म करने की भी बात कही.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi holds bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता Photograph: (ANI/DD)

PM Modi at SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीएससीओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन के दौरे पर हैं. इस बार शिखर सम्मेलन का  आयोजन चीन के तियाजिन में किया जा रहा है. एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सोमवार को द्विपक्षी वार्ता हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में शांति बहाली के लिए उठाए जा रहे प्रयासों की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्ष इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे.

पीएम मोदी ने पुतिन से मुलाकात पर जताई खुशी

Advertisment

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा कि, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं हमें अनुभव करता हूं कि आपके साथ मिलना एक यादगार पल होता है और हम एक दूसरे को बहुत सी जानकारियां आदान प्रदान करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार संपर्क में रहे हैं. नियमत रूप से दोनों पक्षों के बीच कई उच्च स्तरीय बैठक भी हुई हैं. इस साल दिसंबर में हमारी 23वीं समिट के लिए 140 करोड़ भारतीय उत्सुकतापूर्वक आपका इंतजार कर रहे हैं.

कठिन परिस्थितियों में भी दोनों देश साथ चले- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी भारत और रूस हमेशा कंधे से कंधा मिलकर चले हैं. हमारा करीबी सहयोग न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर हम लगातार चर्चा करते रहे हैं. हाल में किए गए शांति के प्रयासों का हम स्वागत करते हैं. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि सभी पक्ष रचनात्मक रूप से आगे बढ़ें और संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने और स्थाई शांति स्थापित करने का रास्ता खोजना होगा. ये पूरी मानवता की पुकार है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का आभार भी जताया.

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान क्या बोले राष्ट्रपति पुतिन

वहीं दोनों नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी पीएम मोदी का आभार जताया है. मुलाकात के लिए खुशी जताई. पुतिन ने कहा कि, मुझे खुशी है कि ये वार्ता एससीओ समिट के इतर हो रही है. ये वो संगठन है जो ग्लोबल साउथ और ईस्ट के देशों को परस्पर मिलाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि, प्रिय दोस्त प्रधानमंत्री 21 दिसंबर को 15 साल पूरे हो जाएंगे जब से एक संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए गए थे जिसमें हमारे स्पेशल विशेषाधिकार पर किस तरह हम पहुंचे. पुतिन ने कहा कि हम ये सब ऐसे बता सकते हैं कि हमारे रिश्ते इन सिद्धातों पर बढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें: SCO Summit: चीन में भारत की कूटनीतिक जीत, संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र, हर देश ने की निंदा

ये भी पढ़ें: चीन में मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात से नरम पड़े अमेरिका के तेवर, भारत से मित्रता की बताई अहमियत

world news in hindi Vladimir Putin PM modi SCO Summit Tianjing SCO Summit 2025 sco-summit
Advertisment