चीन में मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात से नरम पड़े अमेरिका के तेवर, भारत से मित्रता की बताई अहमियत

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में अमेरिका ने भारत के साथ अपने गहरे संबंधों की अहमियत बताई है.

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में अमेरिका ने भारत के साथ अपने गहरे संबंधों की अहमियत बताई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
SCO Summit

SCO Summit Photograph: (Social Media)

पूरी दुनिया की नजरें इस समय चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ समिट पर टिकी हुई हैं. कारण, एससीओ समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक साथ मिलना है. एससीओ के बैनर तले तीनों नेताओं की हुई इस मुलाकात ने वैश्विक राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, जिसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर पड़ता नजर आ रहा है. दरअसल, तीनों महाशक्तियों के बीच हुई बैठक ने अमेरिका की बेचैनी बढ़ा दी है, यही वजह है कि वॉशिंगटन अब भारत के साथ अपनी दोस्ती और संबंधों का महत्व बता रहा है. 

अमेरिका ने भारत के साथ अपने गहरे संबंधों की अहमियत बताई

Advertisment

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में अमेरिका ने भारत के साथ अपने गहरे संबंधों की अहमियत बताई है. अपनी पोस्ट में अमेरिकी दूतावास ने लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. भारत-अमेरिका की पार्टनरशिप 21वीं सदी का परिभाषित संबंध है. हमारे बीच की यह पार्टनरशिप लगातार नई-नई ऊंचाइयां छू रही है. इस साझेदारी का आधार दोनों देशों (भारत-अमेरिका) की जनता का स्थाई मित्रता है. अमेरिकी दूतावास के इस पोस्ट में वहां के विदेश मंत्री मार्को रूबियो का एक बयान भी शामिल है, जिसमें उन्होंने भारत-अमेरिका के संबंधों का आधार दोनों देशों के लोगों के बीच गहरी दोस्ती को बताया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ समिट में हिस्सा लेने चीन गए

अमेरिकी दूतावास का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ समिट में हिस्सा लेने चीन गए हैं और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिल रहे हैं. दरअसल, अमेरिका ने पिछले दिनों भारत पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है. इसमें 25 प्रतिशत पेनल्टी भारत द्वारा रूर से कच्चे तेल और हथियारों का व्यापार करने को लेकर लगाई गई है. अमेरिका की तरफ से किसी भी देश पर लगाया गया यह सबसे ज्यादा टैरिफ है. अमेरिकी टैरिफ के बाद से दोनों देशों के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर चले गए हैं. वहीं, भारत ने साफ कर दिया है कि देशवासियों के हितों से कोई समझोता नहीं किया जाएगा. ऐसे में भारत और चीन के रिश्तों में फिर से गर्माहट देखने को मिली है. 

PM Modi to attend SCO summit pm modi sco summit SCO Summit News Updates SCO Summit in China SCO Summit China 2025 sco-summit SCO Summit 2025
Advertisment