/newsnation/media/media_files/2025/09/01/sco-summit-2025-09-01-11-32-07.jpg)
एससीओ शिखर सम्मेलन 2025 Photograph: (ANI/DD)
SCO Summit: चीन में भारत को कूटनीतिक रूप से जीत हासिल हुई है. दरअसल, एससीओ समिट के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. सदस्यों ने मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की गई है. घोषणा पत्र में आगे कहा गया कि सदस्यों का कहना है कि हमलों के दोषियों, योजनाकारों और मददगारों को न्याय के कटघरे मे लाना चाहिए.
Tianjin Declaration of the Council of Heads of State of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO)
— ANI (@ANI) September 1, 2025
"The Member States strongly condemned the terrorist attack in Pahalgam on 22 April 2025. They expressed their deepest sympathy and condolences to the families of the dead and the… pic.twitter.com/Wz6xyZDXjm
"The Member States, while reaffirming their firm commitment to the fight against terrorism, separatism, and extremism, stress the inadmissibility of attempts to use terrorist, separatist and extremist groups for mercenary purposes. They recognise the leading role of sovereign…
— ANI (@ANI) September 1, 2025
"The Declaration echoes the theme of "One Earth, One Family and One Future". Member states welcomed the results of the 5th SCO Startup Forum (New Delhi, 3-5 April 2025) in deepening cooperation in the field of scientific and technical achievements and innovations. Member States… https://t.co/4CUHKqnP4m
— ANI (@ANI) September 1, 2025
घोषणापत्र में आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा
घोषणा पत्र में आगे कहा गया कि सदस्य देशों ने आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद के खिलाफ अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया है. उन्होंने कहा कि आतंकी, उग्रवादी और अलगाववादी समूहों का निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है. सदस्यों ने आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंड स्कीवार नहीं हैं. उन्होंने इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपील की है कि वह सीमा पार आतंकवाद के साथ-साथ हर प्रकार के आतंकवाद से मिलकर लड़ें.
#WATCH | At the Shanghai Cooperation Council (SCO) Members Session in Tianjin, China, Prime Minister Narendra Modi says, "India has been bearing the brunt of the terrorism for the last four decades. Recently, we saw the worst side of terrorism in Pahalgam. I express my gratitude… pic.twitter.com/TU3cAf1ibc
— ANI (@ANI) September 1, 2025