SCO Summit: चीन में भारत की कूटनीतिक जीत, संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र, हर देश ने की निंदा

SCO Summit: चीन में जारी एससीओ समिट में भारत की कूटनीतिक जीत हुई है. समिट के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगा हमले की निंदा की गई है. मृतकों-घायलों के परिजनों के साथ सदस्यों ने संवेदना जताई है.

SCO Summit: चीन में जारी एससीओ समिट में भारत की कूटनीतिक जीत हुई है. समिट के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगा हमले की निंदा की गई है. मृतकों-घायलों के परिजनों के साथ सदस्यों ने संवेदना जताई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
SCO Summit

एससीओ शिखर सम्मेलन 2025 Photograph: (ANI/DD)

SCO Summit: चीन में भारत को कूटनीतिक रूप से जीत हासिल हुई है. दरअसल, एससीओ समिट के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. सदस्यों ने मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की गई है. घोषणा पत्र में आगे कहा गया कि सदस्यों का कहना है कि हमलों के दोषियों, योजनाकारों और मददगारों को न्याय के कटघरे मे लाना चाहिए. 

Advertisment

घोषणापत्र में आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा

घोषणा पत्र में आगे कहा गया कि सदस्य देशों ने आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद के खिलाफ अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया है. उन्होंने कहा कि आतंकी, उग्रवादी और अलगाववादी समूहों का निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है. सदस्यों ने आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंड स्कीवार नहीं हैं. उन्होंने इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपील की है कि वह सीमा पार आतंकवाद के साथ-साथ हर प्रकार के आतंकवाद से मिलकर लड़ें. 

PM modi sco-summit
Advertisment