/newsnation/media/media_files/2025/09/01/pm-modi-with-vladimir-putin-2025-09-01-12-02-59.jpg)
पीएम मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू Photograph: (ANI/DD)
SCO Summit Live Update: चीन के तिआनजिन में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट का आज आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एससीओ समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे हैं. पहले दिन पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की. सोमवार को पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. एससीओ समिट से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Sep 01, 2025 13:41 IST
एससीओ समिट में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi SCO Summit Live Update:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ समिट में शामिल होने के बाद भारत के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर भारत-रूस की दोस्ती की बात कही. साथ ही यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध को समाप्त करने लिए उठाई जा रही कोशिशों की तारीफ की. साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच शांति बहाली पूरी मानवता की पुकार है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departs from Tianjin, China, after successfully completing his visit to Japan and China.
— ANI (@ANI) September 1, 2025
In Japan, PM Modi participated in the 15th India-Japan Annual Summit, and in China, PM Modi attended the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit.… pic.twitter.com/EBMNkNUxGc - Sep 01, 2025 12:00 IST
पीएम मोदी और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू
PM Modi SCO Summit Live Update: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक चीन के तियानजिन में शुरू हो गई है.
The bilateral meeting between Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin begins in Tianjin, China. pic.twitter.com/epsBdLA1dt
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - Sep 01, 2025 10:58 IST
द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक ही कार से रवाना हुआ पीएम मोदी और पुतिन
PM Modi SCO Summit Live Update: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कुछ देर में द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी. इसके लिए पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार से द्विपक्षीय बैठक के लिए रवाना हुए. इससे पहले पीएम मोदी ने एससीओ के मंच से अपना संबोधन दिया.
Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin travel in the same car to the destination of their bilateral meeting in Tianjin, China. pic.twitter.com/YczNd18Jr3
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - Sep 01, 2025 09:59 IST
संप्रभुता को दरकिनार करने वाला संपर्क, विश्वास और अर्थ खो देता है- पीएम मोदी
PM Modi SCO Summit Live Update: पीएम मोदी ने एससीओ के मंच से कहा कि,"संप्रभुता को दरकिनार करने वाला संपर्क विश्वास और अर्थ खो देता है. भारत का हमेशा से मानना रहा है कि मज़बूत संपर्क न केवल व्यापार को बढ़ावा देता है, बल्कि विकास और विश्वास के द्वार भी खोलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए, हम चाबहार बंदरगाह और अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे जैसी पहलों पर काम कर रहे हैं. इससे हमें अफ़ग़ानिस्तान और मध्य एशिया के साथ संपर्क बेहतर बनाने में मदद मिलेगी."
#WATCH | "...Connectivity that bypasses sovereignty loses trust and meaning..." says Prime Minister Narendra Modi at the Shanghai Cooperation Council (SCO) Members Session in Tianjin, China
— ANI (@ANI) September 1, 2025
PM Modi says, "India has always believed that strong connectivity not only boosts trade… pic.twitter.com/JcDA9p1lDl - Sep 01, 2025 09:57 IST
आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद शांति-सुरक्षा के लिए चुनौती- पीएम मोदी
PM Modi SCO Summit Live Update: पीएम मोदी ने SCO के सदस्यों के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि "सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं. लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद इस राह में बड़ी चुनौतियां हैं. आतंकवाद सिर्फ़ एक देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है. कोई भी देश, कोई भी समाज, कोई भी नागरिक इससे खुद को सुरक्षित नहीं मान सकता. इसलिए, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता पर ज़ोर दिया है. भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की. हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई। इसमें आपके सहयोग के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं."
#WATCH | At the Shanghai Cooperation Council (SCO) Members Session in Tianjin, China, Prime Minister Narendra Modi says, "Security, peace and stability are the basis of development of any country. But terrorism, separatism and extremism are big challenges in this path. Terrorism… pic.twitter.com/BCEm6JfJFj
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - Sep 01, 2025 09:55 IST
आतंकवाद का विरोध करना मानवता के लिए हमारा कर्तव्य- पीएम मोदी
PM Modi SCO Summit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ के मंच से कहा कि,"हमें स्पष्ट रूप से और सर्वसम्मति से कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है." पीएम मोदी ने कहा कि,"यह हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति के लिए एक खुली चुनौती थी. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद का खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है. हमें हर रूप और रंग के आतंकवाद का सर्वसम्मति से विरोध करना होगा. मानवता के प्रति यह हमारा कर्तव्य है."
#WATCH | "We have to say clearly and unanimously that no double standards are acceptable on terrorism..." says Prime Minister Narendra Modi at the Shanghai Cooperation Council (SCO) Members Session in Tianjin, China
— ANI (@ANI) September 1, 2025
PM Modi says, "... This attack was an open challenge to every… https://t.co/n9LlMc91Kqpic.twitter.com/UtlvwlHo5B - Sep 01, 2025 09:53 IST
एससीओ के मंच पर पहलगाम आतंकी हमले का किया पीएम ने जिक्र
PM Modi SCO Summit Live Update: चीन के तियानजिन में एससीओ के सदस्यों के सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का सबसे बुरा रूप देखा. मैं इस दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़े होने वाले मित्र देश के प्रति आभार व्यक्त करता हूं."
#WATCH | At the Shanghai Cooperation Council (SCO) Members Session in Tianjin, China, Prime Minister Narendra Modi says, "India has been bearing the brunt of the terrorism for the last four decades. Recently, we saw the worst side of terrorism in Pahalgam. I express my gratitude… pic.twitter.com/TU3cAf1ibc
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - Sep 01, 2025 09:51 IST
एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन
PM Modi SCO Summit Live Update: सीएम मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि,"भारत ने एससीओ के सदस्य के रूप में बहुत सकारात्मक भूमिका निभाई है. एससीओ के लिए भारत का दृष्टिकोण और नीति तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर आधारित है. एस - सुरक्षा, सी - कनेक्टिविटी और ओ - अवसर"
#WATCH | Tianjin, China | Prime Minister Narendra Modi says, "...India has played a very positive role as a member of the SCO. India's vision and policy for the SCO is based on three important pillars. S - Security, C- Connectivity and O - Opportunity"
— ANI (@ANI) September 1, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/F88uzct04D - Sep 01, 2025 09:50 IST
पीएम मोदी ने शी जिनपिंग का जताया आभार
PM Modi SCO Summit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के सदस्यों के सत्र को संबोधि करते हुए कहा, "मुझे एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेकर खुशी हो रही है. मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आज उज़्बेकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं."
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi delivers India's statement at the Shanghai Cooperation Council (SCO) Members Session in Tianjin, China.
— ANI (@ANI) September 1, 2025
He says, "I am happy to participate in the SCO Summit. I want to thank President Xi Jinping for giving us a grand welcome. Today is the… pic.twitter.com/uARrD1GZl2 - Sep 01, 2025 09:48 IST
SCO के मंच से पीएम मोदी का संबोधन
PM Modi SCO Summit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान सोमवार को अपना संबोधन दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए साझा चुनौती है.
- Sep 01, 2025 08:45 IST
एक साथ नजर आए तीनों दिग्गज नेता
PM Modi SCO Summit Live Update: एससीओ शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन पीएम मोदी समेत दुनिया के तीनों नेता एक ही मंच पर नजर आए. पीएम मोदी के साथ चीनीराष्ट्रपति जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतन भी एससीओ के मंच पर दिखे. इस दौरान तीनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ की ओर बातचीत करते नजर आए. ऐसे में एससीओ के मंच पर तीनों देशों के बीच ट्रायो डिप्लोमेसी का एक नजारा देखने को मिला.
Prime Minister Narendra Modi, Chinese President Xi Jinping, and Russian President Vladimir Putin at the venue of the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China. pic.twitter.com/0Rxf6BhCDa
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - Sep 01, 2025 08:42 IST
पीएम मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात
PM Modi SCO Summit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन की यात्रा पर है. रविवार को पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. उसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुआ. सोमवार को एससीओ सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले. इस दौरान शी जिनपिंग भी उसके साथ नजर आए.
Prime Minister Narendra Modi, Chinese President Xi Jinping, Russian President Vladimir Putin, and other Heads of States/Heads of Governments pose for a group photograph at the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China.
— ANI (@ANI) September 1, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/wVjtDU2DCW