PM मोदी आज युवाओं को देंगे नौकरी का तोहफा, 71 हजार नियुक्ति पत्रों का करेंगे वितरण, 45 स्थानों पर लगेगा रोजगार मेला

Rozgar Mela: आज देशभर के 45 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिनमें पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार से ज्यादा युवाओं को केंद्र सरकार की विभिन्न नौकरियों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

Rozgar Mela: आज देशभर के 45 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिनमें पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार से ज्यादा युवाओं को केंद्र सरकार की विभिन्न नौकरियों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi to distribute appointment letters

आज 71 हजार से ज्यादा नियुक्त पत्र बांटेंगे पीएम मोदी Photograph: (Social Media)

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों के लिए 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, रोजगार मेला प्रधानमंत्री मोदी की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में एक कदम है.

30 नवंबर को भी हुआ था रोजगार मेले का आयोजन

Advertisment

बता दें कि मोदी कार्यकाल में अब तक 10 से ज्यादा बार रोजगार मेलों का आयोजन हो चुका है. जिसमें लाखों युवाओं को पीएम मोदी नियुक्ति पत्रों का वितरण कर चुके हैं. इससे पहले 30 नवंबर को भी रोजगार मेले का आयोजन हुआ था. तब पीएम मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे थे.

ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, पहाड़ों पर नहीं थम रही बर्फबारी

45 स्थानों पर होगा रोजगार मेले का आयोजन

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्र सरकार की विभिन्न नौकरियों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इस दौरान देशभर के 45 स्थानों पर रोजगार मेलों को आयोजन होगा. ये रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और स्व-सशक्तीकरण में उनकी हिस्सेदारी के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराएगा. पीएम मोदी आज जिन सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे उनमें केंद्रीय गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और वित्तीय सेवा विभाग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Kissing सीन करने के लिए इस एक्टर ने अपनी सासू मां से ली परमिशन, पत्नी बोली- 'अच्छे से करना…'

पीएम मोदी 57 लाख स्वामित्त कार्डों का भी करेंगे वितरण

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 राज्यों के 57 लाख ग्रामीणों को स्वामित्त कार्ड भी बांटेंगे. बता दें कि सरकार ग्रामीण आबादी क्षेत्र में संपत्तियों का ड्रोन सर्वेक्षण कर ग्रामीणों को उनकी संपत्ति के स्वामित्व कार्ड दे रही है. ये योजना पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा साल 2020 में शुरू की थी. पीएम मोदी वर्चुअली माध्यम से 57 लाख संपत्तियों के कार्ड का भी वितरण करेंगे.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के मैच के लिए PCB ने जगह की तय, ऐसा हुआ तो लाहौर में खेला जाएगा फाइनल

इसके अलावा पीएम मोदी केंद्री की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. बता दें कि पंचायतीराज मंत्रालय ने स्वामित्व योजना के तहत  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, मिजोरम, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के 46,351 गांवों की 57 लाख संपत्तियों के कार्ड बनाए हैं.

PM modi Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi Rozgar Mela
Advertisment