/newsnation/media/media_files/2024/12/23/sVakPyiEYB1HjmlWg0yI.jpg)
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी Photograph: (Social Media)
Weather Update: पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जहां मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रही है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. इसी के साथ उत्तर भारत के तापमान में और गिरावट आएगी.
दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना
जम्म-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बर्फबारी देखने को मिल रही है. जिसके चलते पहाड़ों पर झरने, नदी, नाले और पानी के अन्य स्रोत जम गए हैं. ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम के और सर्द होने का अनुमान है. ऐसे में राहत की उम्मीद नहीं है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ और हिमाचल में जारी बर्फबारी के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान आज यानी सोमवार को हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 23 December 2024 Ka Rashifal: मेष समेत इन 4 राशि के जातकों पर आज रहेगी शिव जी की कृपा, जानें अन्य का हाल!
तापमान में लगातार हो रही गिरावट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. इस बीच चंडीगढ़ में तापमान 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि पंजाब के आदमपुर इलाके में पारा 1.8 डिग्री पर आ गया. इसी के साथ पंजाब में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला और तरनतारन में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के मैच के लिए PCB ने जगह की तय, ऐसा हुआ तो लाहौर में खेला जाएगा फाइनल
सप्ताह के आखिर में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह के आखिर में उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान 27 से 31 दिसंबर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. उधर उत्तराखंड के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में ठंड पूरे शबाब पर है. वहीं राजस्थान के कई इलाकों में रविवार को शीतलहर की स्थिति बनी रही. इस दौरान राजस्थान के करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: समुद्र किनारे खड़ी थी सोनाक्षी सिन्हा, अचानक पति जहीर ने पीछे से कर दी ऐसी हरकत, Video हो रहा वायरल
श्रीनगर में तापमान -4.6 डिग्री सेल्सियस
वहीं कश्मीर में शीतलहर का कहर जारी है. इस दौरान घाटी के तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि पारा अभी भी माइनस में बना हुआ है. रविवार को श्रीनगर में तापमान माइनस 4.6 दर्ज किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, कड़ाके की ठंड के चलते जल आपूर्ति करने वाली लाइनें जम गईं. इसके साथ ही कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परतें जमी हुई हैं. इससे पहले श्रीनगर में शनिवार रात का न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो उससे पिछली रात की तुलना में करीब चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us