IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए जगह फाइनल कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इसकी जानकारी भी दे दी है. हालांकि इसकी अधिकारिक ऐलान बाकी है. PCB के पास श्रीलंका भी एक विकल्प था, लेकिन आखिरी में पीसीबी ने टीम इंडिया के मैचों के लिए यूएई पर मोहर लगाया.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट्क के मुताबिक PCB ने भारत के मैचों के लिए यूएई को चुना है. उसने ICC को इसकी जानकारी शेयर कर दी है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शेख मुबारक अल नाहयान के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद यूएई के नाम पर मुहर लगी है. हालांकि इसको लेकर ICC ने अभी तक ऑफिसियल ऐलान नहीं किया है.
कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जा सकता है. यह मैच दुबई में आयोजित हो सकता है. दरअसल दुबई का स्टेडियम उसके दूसरे स्टेडियम अबू धाबी और शारजाह के मुकाबले काफी बड़ा है. लिहाजा दुबई में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है.
ऐसा हुआ तो लाहौर में खेला जाएगा फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना मैच यूएई में खेली. भारत के लीग मैचों के अलावा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दुबई में आयोजित होगा, लेकिन अगर टीम इंडिया नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो जाती है, तो फिर सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर और रावलिपिंडी में खेले जाएंगे.
2 ग्रुप में बटेंगी टीमें
Champions Trophy 2025 के लिए टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा जाएगा. जबकि दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा जाएगा. अफगानिस्तान ने अपने खेल को काफी बेहतर बना लिया है. पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने साबित किया है कि वो किसी भी बड़ी टीम को हरा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन इस महारिकॉर्ड पर होगी रोहित शर्मा की नजर, ऐसा करने वाले बन सकते हैं आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH को चैंपियन बनाएंगे ये 6 खतरनाक खिलाड़ी, 2 खूंखार विकेटकीपर शामिल