IPL 2025: SRH को चैंपियन बनाएंगे ये 6 स्टार खिलाड़ी, 2 विकेटकीपर शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें तैयार है. वहीं पिछले सीजन खिताब से चूक गई सनराइजर्स हैदराबाद इस बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी. टीम के पास एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH IPL 2025

SRH को चैंपियन बनाएंगे ये 6 खतरनाक खिलाड़ी (Social Media)

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच सज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं इस बार यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है. हालांकि अभी तक आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं पिछले सीजन फाइनल तक पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के दिल में खिताब जीतने की कसक अभी बाकी है. ऐसे में SRH इस बार जीत के इरादे से उतरेगी. सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने के लिए ये 6 खिलाड़ी पूरा दम लगा देंगे. 

Advertisment

अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ में रिटेन किया था. इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन ओपनिंग करते हुए धमाल मचाया था. अभिषेक शर्मा ने पिछले सीजन 16 मैचों में 204.21 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. अब आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी फिर से SRH के लिए ओपनिंग करते नजर आएगा.

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. IPL 2025 में एक बार फिर हेड SRH के लिए तबाही मचाते दिखेंगे. पिछले सीजन के 16 मैचों में 171 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 479 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे.

इशान किशन

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. ईशान के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कई बार मैच वीनिंग पारी खेली है. ईशान किशन ने अब तक के 105 मैचों में 2644 रन बना चुके हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी शानदार लय में हैं. पिछले सीजन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था. SRH ने 21 वर्षीय इस भारतीय ऑलराउंडर को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने 13 मैचों में 303 रन बनाए और 3 विकेट भी अपने नाम किए थे. 

हेनरिक क्लासेन 

SRH के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. क्लासेन अगर क्रीज पर खड़े हो गए तो अकेले ही मैच खत्म कर सकते हैं. पिछले सीजन हेनरिक क्लासेन ने 479 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैरदाबाद ने 23 करोड़ में रिटेन किया है.

यह भी पढ़ेंRavindra Jadeja: खत्म नहीं हो रहा रवींद्र जडेजा का प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद, इसके चलते एक टी20 मैच हुआ रद्द

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स में होगा बड़ा बदलाब, संजू सैमसन किसी और रोल में आएंगे नजर, इस खिलाड़ी को मिलेगा बड़ी जिम्मेदारी

srh ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Travis Head IPL 2025 indian premier league abhishek sharma Nitish Reddy Heinrich Klaasen
      
Advertisment