IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. कुछ टीमों के कप्तान और विकेटकीपर अभी तय नहीं है, लेकिन कुछ टीमों के पहले से ही तय है. जिन टीमों के कप्तान तय है, उसमें राजस्थान रॉयल्स भी शामिल है. संजू सैमसन ही आईपीएल 2025 में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. हालांकि उनकी कीपिंग में बदलाव हो सकता है.
नए रोल में नजर आएंगे संजू सैमसन
संजू सैमसन ने हाल ही में एबी डी विलियर्स के यू ट्यूब चैनल पर खुलासा किया है कि वे IPL 2025 के सभी मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करने वाले हैं और फील्डर के रोल में नजर आएंगे. दरअसल उन्होंने कहा है कि ध्रुव जुरेल आधे मैचों में कीपिंग कर सकते हैं.
इस वजह से जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग
Sanju Samson ने एबी डी विलियर्स के यू ट्यूब चैनल पर कहा कि ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हैं. ऐसे में उन्हें आईपीएल में भी कीपिंग करनी चाहिए. सैमसन ने कहा कि इस पर चर्चा हुई थी. मुझे लगता है कि हम विकेटकीपिंग की भूमिका शेयर करेंगे. मैंने कभी फील्डर के तौर पर कप्तानी नहीं की है. यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है. मैंने उनसे कहा है कि ध्रुव, मैं समझता हूं कि आप कहां से आ रहे हैं और मुझे लगता है कि टीम के लीडर के तौर पर आपको कुछ मैचों में विकेटकीपिंग भी करनी चाहिए."
ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जब राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ में रिटेन किया गया था तो हर कोई हैरान था, लेकिन अब संजू सैमसन ने ये खुलासा किया है कि जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग करने वाले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत दौरे पर नहीं आएगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा मैच विनर, स्क्वाड का हो गया है ऐलान
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Injury: रोहित शर्मा की इंजरी पर आकाश दीप ने दिया बड़ा अपडेट, प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी चोट
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'वो लोग भी अलर्ट हो जाएं...' आकाशदीप ने MCG टेस्ट के लिए बनाया है स्पेशल प्लान