Advertisment

Rohit Sharma Injury: रोहित शर्मा की इंजरी पर आकाश दीप ने दिया बड़ा अपडेट, प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी चोट

Rohit Sharma Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही प्रैक्टिस सेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घुटने में चोट लग गई थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Injury Update

Photograph: (Social Media)

Advertisment

Akash Deep On Rohit Sharma Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. उन्हें कुर्सी पर बैठे हुए घुटने पर बर्फ लगाते हुए देखा गया. हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है. वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी चोट लग गई. 

Advertisment

आकाश दीप ने दिया अपडेट

आकाश दीप और रोहित शर्मा को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान थ्रो डाउन का सामना करते हुए चोट लगी. हालांकि रोहित ने अपने बाएं घुटने में चोट लगने के बावजूद बल्लेबाजी प्रैक्टिस जारी रखा, लेकिन बाद में फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका इलाज किया. रोहित की चोट की स्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आकाश ने कहा कि यह अभ्यास के दौरान लगने वाली मामूली चोट है.

केएल राहुल को भी हाथ में लगी थी चोट

आकाश दीप ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि प्रैक्टिस के लिए तैयार किया गया यह विकेट सफेद गेंद की क्रिकेट के लिए है और यही वजह है कि उसमें कुछ गेंद नीची रह रही थी. प्रैक्टिस के दौरान इस तरह की चोट लगना आम बात है. इंजरी को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है. इससे पहले शनिवार को केएल राहुल के हाथ में भी चोट लगी थी.

इस सीरीज में अब तक खामोश रहा है रोहित का बल्ला

रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसके बाद खेले गए दोनों टेस्ट मैच में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. वह अभी तक तीन पारियों में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं. अब चौथे टेस्ट मैच में उनसे फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. अब देखने वाली बात होगी कि अगले मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IPL: रविंद्र जडेजा को एक साल के लिए किया जा चुका है आईपीएल से बैन, कम ही लोग जानते हैं 2010 वाली ये बात

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को क्यों खरीदा? संजू सैमसन ने बताई अंदर की बात

Rohit Sharma rohit sharma injury update ind-vs-aus Akash Deep IND vs AUS 4th Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment