IND vs AUS: 'वो लोग भी अलर्ट हो जाएं' आकाशदीप ने MCG टेस्ट के लिए बनाया है स्पेशल प्लान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अगले मैच से पहले तेज गेंदबाज आकाशदीप का बयान काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
akash deep pc

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब सीरीज का अगला मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया ने स्पेशल प्लान बनाया है. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तेज गेंदबाज आकाशदीप के प्रेस कॉन्फ्रेंस की हाईलाइट्स शेयर की है. इसी में आकाशदीप ने टीम इंडिया की प्लानिंग के बारे में बात की है.

Advertisment

आकाशदीप ने बताया प्लान

भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. ऐसे में उन्हें मेजबानों के खिलाफ रणनीति बनानी होगी. अब तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भारतीय टीम की स्ट्रैटजी पर प्रतिक्रिया दी है.

आकाश दीप ने कहा, 'जो प्लान है वो हम आपको पूरा नहीं बता सकते. वो भी फिर उसके लिए तैयार हो जाएंगे. तेज गेंदबाजों के तौर पर हम एक ही तरह की गेंदें फेंकेंगे और अपनी गेंदबाजी में डिसिप्लिन बनाए रखेंगे. हम दोनों तरफ से गेंदबाजी करेंगे, पिच और कंडीशंस का आकलन करेंगे और उसके अनुसार योजना बनाएंगे.' 

बुमराह से सीखने के लिए मिल रहा है

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज के नेतृत्व वाले पेस अटैक में रहते हुए आकाशदीप को काफी कुछ सीखने के लिए मिल रहा है. उन्होंने इस बार में कहा, 'मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया हूं. मुझे जसप्रीत बुमराह पर भरोसा है और वह जो छोटी-छोटी बातें कहते हैं, उनसे मुझे काफी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि पिच से मिल रही मदद से उत्साहित न हों और इससे मुझे अच्छी गेंदबाजी करने में मदद मिली.'

रोहित-विराट को दिया क्रेडिट

भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन का क्रेडिट विराट कोहली और रोहित शर्मा को दिया.

उन्होंने आगे कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया में बिलकुल भी नौसिखिए नहीं लग रहे हैं. इसका पूरा क्रेडिट विराट कोहली और रोहित शर्मा को जाता है, क्योंकि वह गेंदबाजों को लगातार फीडबैक देते रहते हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर हमारे पास सिर्फ प्रोसेस होती है, रिजल्ट तो हमारे हाथ में नहीं होता. मैं अपने डिसिप्लिन, अपनी लाइन और लेंथ पर टिके रहने की कोशिश करता हूं. उम्मीद करता हूं कि यह कारगर साबित होगा.' 

ये भी पढ़ें: IPL: रविंद्र जडेजा को एक साल के लिए किया जा चुका है आईपीएल से बैन, कम ही लोग जानते हैं 2010 वाली ये बात

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus Akash Deep भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
      
Advertisment