Ravindra Jadeja: खत्म नहीं हो रहा रवींद्र जडेजा का प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद, इसके चलते एक टी20 मैच हुआ रद्द

Ravindra Jadeja Conference: रवींद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस का विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है. इस विवाद के चलते एक टी20 मैच को कैसिंल कर दिया गया है. चलिए जानते हैं मामला क्या है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja

खत्म नहीं हो रहा रवींद्र जडेजा का प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद (Social Media)

Ravindra Jadeja Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है. चौथे टेस्ट से रवींद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवाद खड़ा हो गया था. इब इस विवाद की वजह से एक टी20 मैच के रद्द किए जाने की खबर सामने आई है. दरअसल मेलबर्न टेस्ट से पहले दोनों देशों के मीडिया कर्मियों के बीच एक टी20 मैच करवाए जाने की अटकलें थीं, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के चलते मुकाबला कई रिपोर्ट्स अनुसार रद्द कर दिया गया है. 

Advertisment

एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल के मुताबिक भारतीय टीम के कुछ सदस्य और ट्रेवलिंग मीडिया टीम ने रविवार शाम होने वाले मीडिया रिपोर्टर्स के मैच को बॉयकॉट करने का फैसला किया है. यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान में खेला जाना था, लेकिन अब इसे कैसिंल कर दिया गया है. आरोप लगाए गए हैं कि इस मैच से सबसे पहले टीम इंडिया के मैनेजर ने अपना नाम वापस लिया, जिसके बाद कई अन्य लोगों ने अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया था. जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ गया.

क्या है पूरा मामला?

रवींद्र जडेजा ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए थे. हालांकि से प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ भारतीय मीडिया के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें हिंदी में सवाल पूछे गए थे और जडेजा ने भी हिंदी में ही जवाब दिए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर्स अंग्रेजी में सवाल पूछ पाते, उससे पहले ही जडेजा वहां से उठकर चले गए थे. जिसके बाद कुछ ऑस्ट्रेलिया रिपोर्टर्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय ऑलराउंडर ने जानबूझकर अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स में होगा बड़ा बदलाब, संजू सैमसन किसी और रोल में आएंगे नजर, इस खिलाड़ी को मिलेगा बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: भारत दौरे पर नहीं आएगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा मैच विनर, स्क्वाड का हो गया है ऐलान

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma Injury: रोहित शर्मा की इंजरी पर आकाश दीप ने दिया बड़ा अपडेट, प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी चोट

cricket news in hindi Ravindra Jadeja sports news in hindi ind-vs-aus
      
Advertisment