/newsnation/media/media_files/2024/12/23/l5ZyKUaKUv9tuJ4akVWL.jpg)
TV Actor News
TV Actor News: मनोरंजन जगत में कई ऐसे स्टार्स हैं जो एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. किसी का रिश्ता समय के साथ खत्म हो जाता है तो कोई शादी कर जिंदगी पर साथ रहने का वादा करते हैं. टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़िया है, जिनपर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. आज हम एक ऐसी ही जोड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी शादी को 11 साल हो गए हैं और हर कोई इन्हें बहुत पसंद करता है. एक बार इस एक्टर ने अपनी को-स्टार को किस करने के लिए सासू मां से परमिशन ली थी, वहीं इस पर उनकी पत्नी का रिएक्शन भी आपको हैरान कर देखा. चलिए जानते हैं, आखिर कौन है ये कपल.
कौन है ये पॉपुलर कपल?
हम बात कर रहे हैं, टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी रवि दुबे (Ravi Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) की, जो हर कदम पर एक दूसरे का साथ देते हैं और लोग भी इनकी जोड़ी का उदाहरण देते हैं. आज 23 दिसंबर को रवि अपना 41वां जन्मदिन (Ravi Dubey Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि एक्टर ने एक बार शो में Kiss करने के लिए अपना सासू मां से परमिशन ली थी. वहीं, जब उनकी पत्नी को इस बारे में पता चला था तो उन्होंने कहा था कि अच्छे से करना. सरगुन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- 'मैंने कहा देखो अच्छे से शूट करना, बुरी तरह से मत करना. पता लगा कि लोग कहें कि वो कितना बुरा किसर है और लोग मेरे पर तरस खाएं, ऐसा मत करना. जो करो अच्छे से करो.'
सास से क्या बोले रवि दुबे?
फैंस को रवि दुबे की ऑनस्क्रीन जोड़ी निया शर्मा के साथ बेहद पसंद आती है. एक बार एक्टर को शो में लीप लॉक किस (Ravi Dubey Lip Kiss Nia Sharma) करना था. तो रवि ने सरगुन से कहा था कि वो घर वालों से परमिशन लेंगे. इस बारे में सरगुन ने बताया था कि- 'रवि ने मुझे बोला कि उसे शो में किसिंग सीन करने हैं, तो मैंने कहा ठीक है. लेकिन फिर वो बोला कि मम्मी-पापा को बताना चाहिए, मैंने कहा हां बता दो पैरेंट्स को, फिर उसने कहा कि वो मेरे मम्मी-पापा को बताना चाहता है. मैंने मना किया था, लेकिन वो नहीं माना और फिर उसने मेरे मम्मी-पापा को फोन किया और परमिशन ली.'